Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: आपदा को संभालने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही सुख की सरकार – जयराम

Himachal News: आपदा को संभालने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही सुख की सरकार - जयराम

शिमला|
Himachal News: नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार आपदा को संभालने में पूरी तरह से विफल साबित हो रहे है। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से 1000 से अधिक सरकारी संस्थान बंद हो चुके हैं।

अब तो हद ही होगी सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी जिसके पास 140 से अधिक विश्वविद्यालय थे, उनमें से बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय काट दिए गए हैं। अब इस संस्थान के पास केवल तीन जिलों के विश्वविद्यालय हीं होंगे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री केवल खबरें बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं, जब खबरें बनती नहीं तो कोई ना कोई संस्थान बंद कर देते हैं।

इसे भी पढ़ें:  सौदान सिंह बने हिमाचल में भाजपा के चुनाव प्रभारी, देवेंद्र सिंह राणा सह प्रभारी

उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री कार्यालय में एक और पद बनाया गया है, इसकी नोटिफिकेशन भी हुई है। आपदा की घड़ी चल रही है पर सरकार के खर्च कम नहीं हो रहे हैं। वह ओएसडी, राजनीतिक सलाहकार, सीपीएस की बड़ी फौज पहले ही खड़ी है। अब तो सरकार और लोन लेने जा रही है पता चला है कि बड़ी जल्द 500 करोड़ का एक और लोन यह सरकार लेने वाली है। कांग्रेस सरकार कुप्रबधन की सरकार है।

Himachal News: आपदा को संभालने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही सुख की सरकार - जयराम
उन्होंने कहा कि बड़ी मात्रा में प्रदेश भर में सड़क ठप पड़ी है और उनको खोलने का काम अभी तक धरातल पर शुरू नहीं हुआ है। जहां भाजपा के लोग अपनी जेसीबी मुफ्त देकर रोड खोलना चाह रहे हैं, तो उनके युवा मंत्री साथ ही निर्देश देते हैं कि भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता की जेसीबी काम पर नहीं लगेगी। केवल मात्र कांग्रेस की ही लगेगी, क्या आपदा में भी कोई एलिजिबिलिटी है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: एम्स बिलासपुर से टीवी ट्रॉमा सेंटर धर्मपुर तक ड्रोन से चिकित्सा सैंपल ट्रांसपोर्टेशन का सफल परीक्षण, 2025 से होगी नियमित सेवा

Himachal News: वीडियो

उन्होंने कहा कि इस सरकार में तालमेल की बहुत बड़ी कमी है, अभी तक आपदा में कितना नुकसान हुआ उसको लेकर कांग्रेस के आंकड़े भी स्थिर नहीं है। मुख्यमंत्री कुछ कहते हैं, तो मंत्री कुछ और ही कहते हैं। आज तक प्रदेश में कभी ऐसा नहीं हुआ कि राशन डिपो से राशन खत्म हो गया हो, एक जगह डीजल के रेट बढ़ाकर महंगाई को बढ़ावा दे रहे हैं और दूसरी जगह राशन डिपो में राशन की कमी से जनता को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा की राजिंद्र राणा का पत्र सोशल मीडिया पर आया है, उस पर कांग्रेस को गंभीरता से काम करना चाहिए। पत्र में बाते तो गंभीर है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Weather: प्रदेश में फिर मंडराया भारी बारिश का खतरा: ऑरेंज अलर्ट जारी, अब तक 219 की मौत, 1988 करोड़ का नुकसान!
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment