Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

IND vs PAK Match Update: क्या रिजर्व डे में भी बारिश की भेंट चढ़ जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच ?

IND vs PAK Match Update: क्या रिजर्व डे में भी बारिश की भेंट चढ़ जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच ?

स्पोर्ट्स डेस्क |
IND vs PAK Match Update: एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका। रविवार को 24 ओवर बाद एक बार फिर बारिश ने इस मुकाबले में खलल डाल दिया, फिर काफी देर तक मैच शुरू नहीं हो सका। इस बीच पिच और मैदान को सुखाने के कई इंतजाम किए गए, लेकिन ये नाकाफी साबित हुए। आखिरकार करीब 9 बजे आखिरी इंस्पेक्शन के बाद मैच को 11 सितंबर के रिजर्व डे में ले जाने का फैसला लिया गया।

बहरहाल, अब कल रिजर्व डे के दिन आगे का खेल होगा और टीम इंडिया सोमवार को 24.1 ओवर से आगे खेलना शुरू करेगी। लेकिन कल कोलंबो में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? क्या कल फिर कोलंबो में बारिश होगी? दरअसल, अब क्रिकेट फैंस की निगाहें कोलंबो के मौसम पर टिकी है।

इसे भी पढ़ें:  चीता...मोहम्मद रिजवान ने लगाई गजब छलांग, लपक लिया अद्भुत कैच, देखें वीडियो

सोमवार को कोलंबो में बारिश नहीं हो इसके लिए क्रिकेट फैंस दुआ कर रहे हैं कि ताकि, भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सके? बता दें कि पहले भी एशिया कप के शुरुवाती मैच में भारत और पाकिस्तान के बिच मैच में बारिश ने खलल डाला था।

IND vs PAK Match Update
बता दें कि सुपर-4 राउंड के मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 147 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर नाबाद हैं। वह दूसरे दिन इसी स्कोर के साथ खेलने उतरेंगे। टीम इंडिया ने इस मैच में शानदार शुरुआत की। हालांकि मैच में 24 ओवर बाद बारिश आई और इसके बाद मुकाबला रोक दिया गया। अब ये मुकाबला सोमवार दोपहर 3 बजे से फिर खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  भारत ने गंवाया नंबर-1 का ताज, ऑस्ट्रेलिया बना ODI का बादशाह
IND vs PAK Match Update: क्या रिजर्व डे में भी बारिश की भेंट चढ़ जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच ?
IND vs PAK Match Update: बारिश से मैच रद्द होने के बाद टीम इंडिया

जानिए! कैसा रहेगा कोलंबो में (IND vs PAK Match Update) कल मौसम का मिजाज
बहरहाल, भारत पाकिस्तान मैच में मौसम को लेकर कल भी क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है। जी हां…सोमवार को कमोबेश मौसम का मिजाज आज के जैसा होगा। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को यानि IND vs PAK Match Update भारत-पाकिस्तान मुकाबले के रिजर्व डे बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार कोलंबो में रविवार को फिर तेज बारिश के आसार हैं जिसके चलते तेज बारिश हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो एक बार फिर क्रिकेट फैंस को मायूस होना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुमान के बाद भी, यह देखना मजेदार होगा कि कल कोलंबो में मौसम का मिजाज कैसा रहता है।

इसे भी पढ़ें:  AR Rahman Son Accident: शूटिंग के दौरान एआर रहमान के बेटे के साथ सेट पर हादसा, बाल-बाल बची जान

पहले भी रद्द हुआ था मैच
दरअसल, इस वक्त श्रीलंका में लगातार बारिश का दौर जारी है। इस कारण भारत-पाकिस्तान मुकाबले (IND vs PAK Match Update) के लिए रिजर्व डे रखा गया। बता दें कि इससे पहले एशिया कप ग्रुप मुकाबले में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था। दोनों टीमें पालेकेल्ले में भिड़ी थीं, लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया था।

IND vs PAK Match Update

जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी से मिले सीएम सुक्खू, त्रासदी पर भी की चर्चा

जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी से मिले सीएम सुक्खू, त्रासदी पर भी की चर्चा

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment