Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kasauli Update: संत निरंकारी मिशन के शिविर में 132 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

Kasauli Update: संत निरंकारी मिशन के शिविर में 132 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

कसौली, 10 सितंबर |
Kasauli Update : संत निरंकारी सत्संग भवन कसौली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद द्वारा ब्रांच कसौली में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन के समाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत 132 रक्तदाताओं के द्वारा निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया।

रक्तदान एकत्रित करने हेतु रीजनल हॉस्पिटल सोलन व आईजीएमसी शिमला के ब्लड बैंक की टीमें उपस्थित हुई। इस शिविर का उद्घाटन संत निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज सोलन 5-A विवेक कालिया जी के द्वारा किया गया।

उन्होंने रक्तदान शिविर में सम्मिलित होने वाले रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया एवं जन कल्याण के लिए की गई। संत निरंकारी मिशन की गतिविधियों से अवगत करवाया।

इसे भी पढ़ें:  सोलन : 4.75 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवक गिरफ्तार

इसके अतिरिक्त मुखी गौरीदत्त द्वारा रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों सहित डॉक्टर एवं उनकी टीम तथा रक्त दाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने बताया कि मिशन द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन दिल्ली में वर्ष 1986 के नवंबर माह में वार्षिक निरंकारी संत समागम के अवसर पर किया गया।

जिसमें बाबा हरदेव सिंह जी ने इस शिविर का उद्घाटन किया और मानवता को यह संदेश दिया कि “रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए” संत निरंकारी मिशन के सेवादार इस संदेश को चरितार्थ करते हुए दिन-रात मानव मात्र की सेवा में तत्पर है।

उन्होंने बताया कि संत निरंकारी मिशन द्वारा जनहित की भलाई हेतु समय-समय पर अनेक सेवाएं की जा रही है। जिससे कि समाज का समुचित विकास हो सके। जिसमें मुख्यता स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, निशुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र, निशुल्क नेत्र शिविर, प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि इन सभी सेवाओं के लिए मिशन को राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर सराहा एवं सम्मानित भी किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  भाजपा नेता तरसेम भारती को 8 साल पहले के मामले 18 माह की सजा

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जोनल इंचार्ज संत निरंकारी मिशन जोन 5A सोलन विवेक कालिया ,मुखी कसौली, धर्मपुर, स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी यशपाल शर्मा, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान राम सिंह व संत निरंकारी मिशन के अनुयाई उपस्थित रहे।।

Kasauli Update: रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए संत निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज विवेक कालिया

IND vs PAK Match Update: क्या रिजर्व डे में भी बारिश की भेंट चढ़ जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच ?

बड़ी खबर: नालागढ़ मेडिकल डिवाइस पार्क फायरिंग केस में 3 गिरफ्तार

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment