Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: प्रतिभा ने आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने और विशेष आर्थिक पैकेज देने का पीएम मोदी से किया आग्रह

सीएम को BJP के लोगों ने गली कूचे में निमंत्रण देने में लगाया, CM पद की गरिमा को गिराया जा रहा :-प्रतिभा

शिमला ब्यूरो| 10, सितम्बर
Himachal News Update: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष और मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को एक पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिये सांसद प्रतिभा सिंह ने भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान की भरपाई के लिए एकजुटता के साथ प्रयास करने की अपील की है। इस पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर आपदा को राष्ट्रीय आपदा (National calamity) घोषित करवाने और विशेष आर्थिक पैकेज देने का आग्रह किया गया है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। इस आपदा से प्रदेश भर के सरकारी और निजी संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए लगातार केंद्र से मांग कर रही है। लेकिन इस बारे में अभी भी कोई निर्णय नही लिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  गाम्बिया में कफ सिरप से 66 बच्चों की मौत के बाद हरियाणा और हिमाचल में मचा हड़कंप

खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) सहित अन्य नेता भी कई बार दिल्ली के चक्कर लगा चुके हैं। और इस आपद को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग कर च्युके हैं। वहीँ अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भी पत्र लिख कर मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में हिमाचल प्रदेश के सीमित संसाधनों और विकट आर्थिक स्थिति का भी जिक्र किया है।

सांसद प्रतिभा सिंह ने पत्र में लिखा है कि हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश और बाढ़ से हुए भूस्खलन की वजह से जान-माल की भारी हानि हुई है। प्रदेश में एक ओर जहां करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति को नुकसान हुआ है। वहीं, कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। ऐसी आपदाओं के समय लोगों को राहत पहुंचाने और पुनर्वास कार्यों को पूरा करने की लोकतंत्र में चुने हुए प्रतिनिधियों पर बड़ी जिम्मेदारी होती है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal: महिला कबड्डी टीम ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार जीता नैशनल गेम्स का स्वर्ण पदक

उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि हमारी विचारधारा अलग हो सकती है, लेकिन प्रदेश का सांसद होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम इस आपदा की घड़ी में एकजुट होकर प्रभावित लोगों की मदद करें। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर प्रधानमंत्री से इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग करनी चाहिए।

प्रतिभा सिंह ने पत्र में लिखा कि ‘मेरा मानना है कि हम सभी सांसदों को एकजुट होकर प्रदेश हित में इस आपदा से निपटने के लिए आपसी सहयोग करना चाहिए। इसी उद्देश्य से मैं आपको यह पत्र प्रेषित कर रही हूं। उन्होंने सभी सांसदों से आग्रह किया है कि सहानुभूतिपूर्वक इस पत्र पर विचार करें और सांसद के आगामी विशेष सत्र के दौरान प्रधानमंत्री से मिलकर हिमाचल में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित (National Disaster Declaration) करने की मांग उठाएं।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: आपदा प्रभावितों को निःशुल्क एलपीजी किट एवं राशन प्रदान करेगी हिमाचल सरकार

Skill Development Scam: पूर्व CM Chandrababu Naidu को 14 दिन के लिए भेजा जेल, टीडीपी ने किया बंद का आह्वान

India Vs Bharat: पेरिस में बोले राहुल गांधी-उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी

IND vs PAK Match Update: क्या रिजर्व डे में भी बारिश की भेंट चढ़ जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच ?

Himachal News: प्रतिभा ने आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने और विशेष आर्थिक पैकेज देने का पीएम मोदी से किया आग्रह

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल