Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Atal Tunnel Rohtang: उद्घाटन के कुछ वर्ष बाद ही होने लगा पानी का रिसाव, गुणवत्ता पर उठने लगे सवाल

Atal Tunnel Rohtang

प्रजासत्ता ब्यूरो| 14 सितम्बर 
देश और दुनिया के लिए पर्यटन का केंद्र बनी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मनाली और लाहौल स्पीति को जोड़ने वाली अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) का नाम भले ही वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है। लेकिन उद्घाटन के कुछ वर्ष बाद ही काम की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। टनल में पानी का बढ़ता रिसाव आने वाले समय में मुसीबत बन सकता है।

उल्लेखनीय है कि दुनिया की सबसे लंबी और 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी अटल टनल में पानी का रिसाव बढ़ता जा रहा है। टनल के भीतर काफी समय से साउथ पोर्टल पर करीब डेढ़ किलोमीटर हिस्से में पानी का भर रहा है। इससे वाहनों की आवाजाही में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।


वहीँ इस मामले को लेकर लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने आरोप लगाते हुए Atal Tunnel Rohtang के निर्माण और काम की गुणवत्ता पर सवाल उठाए है। रवि ठाकुर ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टनल का उद्घाटन किया है, तब से टनल में पानी बह रहा है। इससे कई बार एक्सीडेंट भी हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  HP Assembly Winter Session : सीएम सुक्खू ने कर्मचारियों के वेतन और पेंशन पर दी विस्तृत जानकारी

रवि ठाकुर ने कहा कि खासकर सर्दियों में पानी जमने से ज्यादा दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद पानी का रिसाव नहीं रुक रहा है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से इस पर संज्ञान लेने का आग्रह किया और कहा कि बिना कम्पलीशन के टनल का उद्घाटन कैसे करवाया गया। रवि ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अटल टनल में पानी के रिसाव से जुड़ा सवाल विधानसभा के मानसून सत्र में भी पूछा है।

पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
गौरतलब है कि 3 अक्तूबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) का उद्घाटन किया था। इसके बाद से अटल टनल देशभर के पर्यटकों के लिए पहली पसंद बनी है। अब मनाली जाने वाला हर टूरिस्ट इसके दीदार के लिए जाता है। बता दें कि अटल टनल को पूरी तरह बनने में 3600 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

इसे भी पढ़ें:  शिमला MC चुनाव: कांग्रेस ने जीत का क्रम जारी रखने का नारा दिया, प्रत्याशी बनाने में न होगा भाई-भतीजावाद

Atal Tunnel Rohtang: उद्घाटन के कुछ वर्ष बाद ही होने लगा पानी का रिसाव, गुणवत्ता पर उठने लगे सवाल

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment