Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पांवटा साहिब में 54.402 किलोग्राम चूरा-पोस्त के साथ 4 गिरफ्तार

Sirmour News

पांवटा साहिब | 14 सितम्बर 
Sirmour News: पांवटा साहिब में पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने राजस्थान के 3 व हरियाणा के एक व्यक्ति को चूरा-पोस्त की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार पुलिस ने गाड़ी से 3 बोरों में 54.402 किलोग्राम चूरा-पोस्त बरामद किया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में हरियाणा की तरफ से पांवटा साहिब की तरफ चूरा-पोस्त की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने पांवटा साहिब-नाहन नैशनल हाईवे पर मेलियो के पास नाका लगाया। नाके के दौरान एक गाड़ी क्रेटा (एचआर 14पी-9300) को पुलिस ने जांच के लिए रोका।

इसे भी पढ़ें:  मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा मनाया गया हिंदी दिवस

पुलिस द्वारा गाड़ी में विशाल शर्मा (29) पुत्र सांवरिया लाल निवासी गांव डुंगला, जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान, शंभूलाल मीणा (21) पुत्र कानू लाल निवासी गांव खेड़ा अलीराज, तहसील डुंगला जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान, जितेन्द्र (30) पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव मनोहरपुर तहसील व जिला जींद हरियाणा व सत्तू जोगी पुत्र छगनलाल निवासी गांव आमलिया जी का खेड़ा तहसील डुंगला जिला चित्तौडग़ढ़ राजस्थान से पूछताछ की गई।पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी से 3 बोरों में 54.402 किलोग्राम चूरा-पोस्त बरामद किया गया।

मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस टीम ने राजस्थान के 3 व हरियाणा के एक व्यक्ति को चूरा-पोस्त की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें:  Sirmour News: ना अबला हूं ना बेचारी हूं मैं आज के युग की नारी हूं..!

HP CABINET DECISIONS: राज्य चयन आयोग की स्थापना, राजस्व विधेयक-2023 लाने, और नई भर्तियों को मिली मंजूरी

Sirmour News:  पांवटा साहिब में 54.402 किलोग्राम चूरा-पोस्त के साथ 4 गिरफ्तार

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल