Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Una News: अंब में दूध के कैंटर ने बुजुर्ग को कुचला

Una News: अंब में दूध के कैंटर ने बुजुर्ग को कुचला

ऊना | 16 सितम्बर
Una News: ऊना के उपमंडल अंब के भैरा में एक कैंटर चालक ने शुक्रवार शाम को एक बुजुर्ग राहगीर को टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान डेराबस्सी निवासी रामदास (72) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया का जा रहा है कि व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद आरोपी कैंटर चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कैंटर का चालक नादौन निवासी विक्रम समराला से दूध की सप्लाई लेने के लिए जा रहा था। उसी दौरान उसके रामदास को टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह अपने कैंटर को ऊना की तरफ भगाकर ले गया। इसके बाद युवती ने पुलिस की मदद से उसे झलेड़ा में काबू कर लिया।

इसे भी पढ़ें:  Una News: बिजली उत्पादन करने वाला जिला बना ऊना, 32 मेगावाट सौर उर्जा परियोजना का शुभांरभ

चालक की पहचान विक्रम के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि युवती ने झलेड़ा में पहुंचकर उसने अपनी कार कैंटर के आगे लगा दी जिसके चलते चालक विक्रम को मजबूरन अपना कैंटर रोकना पड़ा। इसी दौरान वहां पर लोगों का हुजूम भी इकट्ठा हो गया। इतनी देर में ट्रैफिक पुलिस के संजीव कुमार अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचे और उन्होंने विक्रम को हिरासत में ले लिया। वहीं चालक विक्रम ने सफाई देते हुए कहा कि वह इसलिए अपने कैंटर को भगाकर ले गया था ताकि वह उसे थाने में ले जाकर खड़ा कर सके।

अर्की में कार में सवार व्यक्ति से 2.485 किलोग्राम अफीम बरामद

इसे भी पढ़ें:  शराब कारोबारी से बंदूक की नोक पर 9 लाख की लूट मामले में 2 लोगो सहित एक महिला भी गिरफ्तार

हमीरपुर: महिला का मुंह काला कर पूरे गांव में घुमाया, वीडियो बनाते रहे पड़ोसी

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल