Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सीपीएस नियुक्ति मामला: हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई 3 अक्टूबर के लिए निर्धारित की

HP News: Himachal Bhawan Delhi:, Himachal News, CPS Appointment Case, Himachal HIGH COURT, Himachal High Court Himachal High Court Decision Shimla News: HP High Court Himachal News Himachal Pradesh High Court

शिमला | 18 सितम्बर
सीपीएस नियुक्ति मामला: हिमाचल प्रदेश में मुख्य संसदीय सचिवों (सीपीएस) की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई को 3 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। अदालत ने सीपीएस नियुक्ति से संबंधित याचिकाओं और आवेदनों को विभाजित करने का फैसला किया है।

मौजूदा सरकार के कार्यकाल में सीपीएस की नियुक्ति से जुड़ी याचिकाओं के मामले में कोर्ट ने जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया है। मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव और न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल की खंडपीठ ने अगली सुनवाई 3 अक्टूबर के लिए निर्धारित की है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सीपीएस नियुक्तियों पर विवाद सबसे पहले 2016 में उठा जब पीपल फॉर रिस्पांसिबल गवर्नेंस संस्था ने पिछली भाजपा नीत राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान की गई सीपीएस नियुक्तियों को चुनौती दी थी। हालांकि सत्ता परिवर्तन के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी ने सत्ता संभाली और एक उपमुख्यमंत्री और मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति की।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय

जिसके बाद मंडी निवासी कल्पना देवी ने भी सीपीएस की नियुक्तियों को लेकर याचिका दायर की गई है। भाजपा नेता सत्ती ने उप-मुख्यमंत्री समेत सीपीएस की नियुक्ति को चुनौती दी है। अदालत सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई कर रही है।

इन याचिकाओं में अर्की से सीपीएस संजय अवस्थी, कुल्लू से सुंदर सिंह, दून से राम कुमार, रोहड़ू से मोहन लाल ब्राक्टा, पालमपुर से आशीष बुटेल और बैजनाथ से किशोरी लाल की नियुक्ति को चुनौती दी गई है। याचिकाओं में आरोप लगाया गया है कि पंजाब में भी ऐसी नियुक्तियां की गई थीं, जिन्हें पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के समक्ष चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने इन नियुक्तियों को असंविधानिक ठहराया था।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: मस्जिद विवाद! में हिन्दू संगठनों ने किया हिमाचल बन्द का आवाहन, प्रदेश में बाजार रहे बंद

Cement Rate Increased in Himachal: हिमाचल में सीमेंट बैग पर चार रुपए टैक्स बढ़ोतरी

Himachal News: पूर्व जयराम सरकार के वितीय कुप्रबंधन के खिलाफ डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री को सौंपा श्वेत पत्र

Monsoon Session: आज से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र, सवालों पर भिड़ेंगे पक्ष-विपक्ष

सीपीएस नियुक्ति मामला: हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई 3 अक्टूबर के लिए निर्धारित की

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment