Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Cricket World Cup: धर्मशाला में विश्व कप मैचों से 6 घंटे पहले मालवाहक वाहनों की एंट्री बंद

Traffic plan issued in Dharamshala due to Cricket World Cup

धर्मशाला | 5 अक्टूबर
Traffic plan issued in Dharamshala due to Cricket World Cup: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आयोजित होने वाले क्रिकेट विश्व कप के मैचों के लिए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान (Traffic plan) जारी कर दिया है। जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने एक आदेश जारी कर बताया कि धर्मशाला में होने वाले इन मैचों के दौरान लोगों को आवाजाही में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

डीसी ने बताया कि (Cricket World Cup) मैच से 6 घंटे पहले सीमेंट, सरिया, रेत-बजरी आदि ले जाने वाले बड़े वाहनों की आवाजाही धर्मशाला शहर में बंद कर दी जाएगी। मैच समाप्त होने तक इन बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। हालांकि रुटीन में चलने वाली इस रूट की बसों और आवश्यक सेवाएं देने वाली गाड़ियों पर यह नियम लागू नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें:  Himachal: ठियोग में आपदा प्रभावितों को 22.81 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित

जिलाधीश ने बताया कि Cricket World Cup के दौरान ट्रैफिक प्लान की यह व्यवस्था धर्मशाला शहर में 7, 10, 17, 22 और 28 अक्तूबर को होने वाले विश्व कप मैचों के दौरान लागू रहेगी।

उन्होंने बताया कि कांगड़ा, गग्गल की ओर से धर्मशाला जाने के लिए चौतड़ू-शीला रोड से प्रवेश और धर्मशाला से वाया सकोह निकासी की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवाएं देने वाले वाहनों पर इस दौरान आवाजाही को लेकर ऐसी कोई रोक नहीं होगी।

Kalka-Shimla Heritage Track पर टॉय ट्रेन फिर से शुरू होने से पर्यटकों में उत्साह

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment