Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

TET Admit Card 2023: TET एडमिट कार्ड जारी, 151 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे 20 हजार अभ्यर्थी

TET Admit Card 2023:

शिमला |
Teacher Eligibility Test Admit Card: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education)ने 3 दिसंबर को होने वाली दो विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) (TET Admit Card 2023) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। रविवार को होने वाली परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने 151 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसके लिए 20 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए हैं।

जानकारी के अनुसार रविवार को टीजीटी आर्ट्स और टीजीटी मेडिकल विषयों की दो सत्रों में परीक्षाएं होनी हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि तीन दिसंबर को होने वाली दो विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों के एडमिट कार्डों को बोर्ड प्रबंधन ने बेवसाइट पर अपलोड कर दिया है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: हिमाचल का राहत पैकेज केन्द्र की सहायता के बिना नामुमकिन : जयराम

अभ्यर्थी आवेदन नंबर और जन्मतिथि डालकर अपनाएडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिसंबर को सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा प्रदेश भर में 101 केंद्रों पर होगी, जहां पर 14,925 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वहीं दोपहर दो से साढ़े चार बजे तक होने वाली टीजीटी मेडिकल की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 50 केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 5,273 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए हैं।

HPPSC Conductor Admit Card 2023: इस Direct Link से डाउनलोड करें कंडक्टर पद के लिए एडमिट कार्ड, 10 दिसंबर को परीक्षा

HPPSC: हिमाचल को मिले 8 नए सिविल जज

Himachal News: प्रदेश की खाली तिजोरियों को भरने के लिए, पर्यटन उद्योग पर लगा दिया टैक्स : खन्ना

TET Admit Card 2023

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment