Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

UPSC Mains Result 2023: इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम

UPSC Mains Result 2023

प्रजासत्ता करियर डेस्क |
UPSC Mains Result 2023:
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शुक्रवार को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा-2023 का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2023 (UPSC Mains Result 2023) में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपना रिजल्ट देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 15 से 24 सितंबर तक मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था।

आयोग की वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर सफल अभ्यर्थियों का क्रमांक अपलोड कर दिया गया है। इसमें सफल अभ्यर्थी भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा तथा अन्य केंद्रीय सेवाओं (समूह क व ख) में चयन के लिए आयोजित साक्षात्कार में शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें:  BPSC 68th Prelims Exam 2023: बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा रजिस्ट्रेशन डेट फिर बढ़ी, इस दिन तक करें अप्लाई

इंटरव्यू कब होगा? (UPSC Interview Date)
आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि साक्षात्कार की तिथियां जल्द वेबसाइट के माध्यम से जारी की जाएगी। 28 अभ्यर्थियों का परिणाम न्यायालय में मामला लंबित होने के कारण रोका गया है।

विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ-दो) सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन जमा करना है। इसके लिए वेबसाइट पर लिंक नौ से 15 दिसंबर की शाम 6:00 बजे तक उपलब्ध होगी।

उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई 2023 मेन्स परिणाम ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों की जांच कर सकते हैं।

UPSC Mains Result 2023 ऐसे करें डाउनलोड?

  • UPSC Mains Result 2023 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर विजिट करें।
  • इसके बाद होम पर क्लिक करके Whats New पर क्लिक करें।
  • फिर Civil Services (Main) Examination, 2023 पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Written Result (with Name) की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें।
  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें परिणाम होंगे।
  • आप इस फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं और इसे अपने रिकॉर्ड के लिए सहेज सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:  EPFO Recruitment 2023: ग्रेजुएट पास के लिए ईपीएफओ में निकली बंपर वैकेंसी, 92, 000 तक होगी सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

बता दें कि यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में लगभग 13 लाख प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिनमें से 15 हजार उम्मीदवारों को यूपीएससी मेन्स के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था।

UPSC Mains Result 2023 में 28 उम्मीदवारों का रुका रिजल्ट

इस साल आयोजित की गई यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के 28 उम्मीदवारों का परिणाम कोर्ट में लंबित मामलों के कारण रोक दिया गया है। सभी उम्मीदवारों की मार्कशीट अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के भीतर पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) आयोजित करने के बाद आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी, जो 30 दिनों तक उपलब्ध रहेगी। UPSC Mains Result 2023

इसे भी पढ़ें:  CGPSC Civil Judge answer key 2023 जारी, जानें कैसे आपत्ति कराएं दर्ज

Government Jobs: केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में नॉन टीचिंग स्टाफ के 32 पद, ऑनलाइन आवेदन मांगे

IAF AFCAT Recruitment 2023 : बेरोजगार युवाओं को एयरफोर्स में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जल्दी से कर लें आवेदन

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment