Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Shimla News: सर्दियों की छुट्टियों में विद्यार्थियों को हास्टलों में नहीं रूकने दे रहा विवि प्रशासन, ABVP ने दी आंदोलन की चेतावनी

Shimla News

शिमला |
Shimla News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP ) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के इकाई अध्यक्ष गौरव कुमार ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन से लगातार मांग कर रहा है कि सर्दियों की छुट्टियों में जो विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के लिए हास्टल में रूकना चाहता है वो अनुमति लेकर रूक सकता है , परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन फरमान जारी करता है कि कल हास्टल खाली किए जाएं ‌।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन अगर कल‌ तक जो छात्र अपनी पढ़ाई हेतु छात्रावासों में रूकना चाहता है उन्हें छात्रावासों में रूकने व मैस में भोजन की व्यवस्था भी की जाए ।

इसे भी पढ़ें:  शिमला में शिव मंदिर के मलबे से अब तक 17 शव बरामद, दो अन्य की तलाश जारी

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं ने छुट्टियों घोषित होने से पहले ही यह मांग उठाई थी विश्वविद्यालय प्रशासन को‌ अवगत भी करवाया था। लेकिन ऐसे छात्र विरोधी निर्णय लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों को प्रताड़ित करने का काम कर रहा है।

इकाई अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा कि आज भी आम छात्रों के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति को प्रत्येक विभाग के छात्रों के नाम , रोल नंबर की सूची के साथ ज्ञापन दिया।अगर कल तक विश्वविद्यालय प्रशासन जो छात्र सर्दियों की छुट्टियों में हास्टलों में रूकना चाहता है उनको हास्टलों में रूकने व मैस में भोजन की व्यवस्था नहीं की तो विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी।

इसे भी पढ़ें:  हरियाणा के व्यक्ति ने पत्नी की हत्या के लिए बनाई साजिश,हिमाचल में हत्या को हादसा बताकर दिया अंजाम

Shimla News: पुलिस कर्मी समेत चिट्टा रखने के चार दोषियों को एक वर्ष का कारावास, व जुर्माना

CPS Appointment: हिमाचल हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश, CPS को मंत्रियों के काम और सुविधाएं छोड़नी होंगी

Himachal News: कारोबारी को धमकाने का मामला उलझा! डीजीपी के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा होटल कारोबारी

Untold things of Salaar Movie: फिल्म ‘Salaar’ के सेट पर मित्रता का रंग, Prabhas और Prithviraj की अनकही बातें आई सामने!

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment