Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: वीरभद्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में स्थित माता इच्छापूर्ति मंदिर में हुई चोरी

solan news

नवीन | कुमारहट्टी
Solan News: सोलन जिला के कुमारहट्टी के वीरभद्र परिसर (Virbhadra Sports Complex) में स्थित,माता इच्छापूर्ति मंदिर में आज, चोरी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार इस परिसर में स्थित मंदिर में, अज्ञात चोरों द्वारा,मेंन गेट को उखाड़ कर, भीतर जाकर गले को तोड़कर चोरी की गई है।

मंदिर के पुजारी बालक राम शर्मा जब आज सुबह, मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो उन्होंने, गेट का एक हिस्सा खुल पाया।जब उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया तो पाया कि, शिवजी भगवान का त्रिशूल भी टूट पड़ा पड़ा है।  पूजा कीर्तन के लिए रखा चिमटा भी टूट पड़ा है। व दान पात्र का ताला भी टूटा हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  सड़क के बीच ओवर लोढ़ ट्राला फसने से NH-5 पर लगा 5 किलोमीटर जाम

बालक राम शर्मा ने बताया कि, चोरों द्वारा मंदिर में रखा एमप्लीफायर दो माइक, वह गले में से पैसों की चोरी की गई है। चोरों ने दान पत्र के ताले को तोड़ने के लिए,शिव जी के त्रिशूल व कीर्तन करने वाले चिमटे का प्रयोग किया।इन से ताला न टूटने पर, उन्होंने वहां रखे चंदन घिसने के पत्थर से दानपत्र का ताला तोड़ा। मंदिर के पुजारी ने घटना की सूचना, स्थानीय समिति के सदस्यों को दी।

सूचना मिलते ही, समिति के प्रधान रमेश चौहान,ज्ञान अग्रवाल,नवीन सूद कुंदन वर्मा,हंस राज सूद,जय पॉल अग्रवाल,अजय ठाकुर,विजय अग्रवाल,हैप्पी शर्मा,मंदिर पहुंचे। समिति के अध्यक्ष रमेश चौहान ने बताया कि, मंदिर में चोरी हुई है।व पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।  सूचना मिलते ही डगशाई चौकी से पुलिस कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। व घटनास्थल की जांच की। समाचार लिखे जाने तक, पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी।

इसे भी पढ़ें:  आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 20 मार्च को

गौरतलब है कि एक साल पहले भी उपरोक्त मंदिर में, चोरी की घटना हो चुकी है। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि, उपरोक्त घटना के दोषियों को शीघ्र पड़कर, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Old Pension Scheme Employee: पूरे प्रदेश में रिटायर कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

Jio Airtel 5G Plan Price Hike : यूजर्स को लगेगा बड़ा झटका, Jio-Airtel 5G अनलिमिटेड डेटा प्लान होगा बंद, कीमत बढ़ाने की तैयारी में कंपनियाँ

Himachal News: हिमाचल में 15 साल पुराने सरकारी वाहन बनेंगे कबाड़, MVI का रोल खत्म – बंद होगी गाड़ियों की मैनुअल फिटनेस

Solan News : 15 किलो 648 ग्राम भूक्की सहित दो गिरफ्तार

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment