Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Shimla News: शिमला में भरभराकर ढहा पांच मंजिला निजी भवन

Shimla News

शिमला ब्यूरो |
Shimla News: शिमला के 16 मील के नजदीक एक पांच मंजिला इमारत जमींदोज हो गई। घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है। बिल्डिंग गिरने की वीडियो भी सामने आई है। घटना के दौरान बिल्डिंग में कोई मौजूद नहीं था। सूचना पाकर प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। गनीमत यह रही कि इस भवन में चल रहे लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रावास को खतरा भांपते हुए पहले ही खाली करवा दिया था।

जानकारी के मुताबिक, जमींदोज हुई इमारत के साथ दूसरे प्लॉट पर कटिंग का काम चल रहा था। इसी के चलते इस इमारत में दरारें आ गई। दरारें आने के बाद मकान की नींव कच्ची हुई और यह बड़ा हादसा हो गया। जमींदोज हुई इमारत के ठीक पीछे लॉ यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग भी है। ऐसे में उस इमारत को भी खतरा पैदा हो चुका है।

इसे भी पढ़ें:  पेगासस जासूसी मामला : शिमला में कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

बताया जा रहा है कि जो इमारत दोपहर के वक्त गिरी, उसका इस्तेमाल पेइंग गेस्ट के तौर पर होता था। यहां यूनिवर्सिटी के छात्र ही बतौर पेइंग गेस्ट रह रहे थे। इमारत के आसपास पहले ही दरारें आने के चलते इसे खाली करवा लिया गया था। ऐसे में इस बड़े हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि मकान मालिक की उम्र भर की पूंजी मकान के साथ ही मिट्टी हो गई।

Himachal News: बड़ी ख़बर! गेस्ट शिक्षक भर्ती नीति पर आगामी आदेशों तक रोक

Solan News: धर्मपुर में राजस्थान परिवहन निगम की बस और स्कूटी में टक्कर, एक की मौत
Ram Mandir का निर्माण नहीं है बल्कि सांस्कृतिक भारत का उदय : बिंदल

इसे भी पढ़ें:  प्रदेश में ओमीक्राॅन से निपटने की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों के साथ की बैठक

Shimla News: रोहडू में 16 कमरों का मकान पूरी तरह जलकर राख के ढेर में हुआ तब्दील

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment