Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: गारंटी 100 रु प्रति लीटर दूध खरीद की, मंजूरी 6 रु बढ़ौतरी की : रणधीर

National Herald Advertising Controversy: , Central University of Himachal Pradesh, Himachal News Randhir Sharma

शिमला |
Himachal News:
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक दल के सचिव रणधीर शर्मा ने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार लगातार हिमाचल प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अनेक वायदे जनता से किए थे और 10 गारंटियां भी जनता को दी थी और साथ ही कांग्रेस सरकार ने कहा था कि सत्ता में आते ही यह गारंटियां पुरी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार वायदों को तो भूल गई है परन्तु गारंटियों को पूरा करने में भी यह सरकार विफल रही है। 1 साल से अधिक समय इस सरकार को सत्ता में आए हुए हो गया है परन्तु एक भी गारंटी पूरी तरह लागू नहीं हुई है,जबकि लोगों को गुमराह किया जा रहा है। यह सरकार कहती है कि हमने तीन गारंटियां पूरी कर दी।

उन्होंने कहा कि जबकि सच्चाई यह है कि एक भी गारंटी पूरी तरह से लागू नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दूध की किमत में 6 रूपये बढ़ोत्तरी करके उस गारंटी को पूरा करने का प्रचार किया, जिसमें उन्होंने कहा था की हम किसानों से 100 रूपये प्रति लीटर दूध खरीदेंगे।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल की राजनीति में पहले डिप्टी सीएम बनने जा रहे मुकेश अग्निहोत्री, पहली बार बिहार से शुरू हुई ये परंपरा

विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि अभी कीमत 40 रूपये प्रति लीटर के लगभग है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता यह है कि 60 रूपये प्रति लीटर बढ़ोतरी होती, परंतु 6 रूपये प्रति लीटर करके वाहवाही लूटना कांग्रेस सरकार का जनता को गुमराह करने का प्रयास है। जिसकी भारतीय जनता पार्टी कढ़ी निंदा करती हैं।

भारतीय जनता पार्टी का मानना है की यह बढ़ोतरी ऊंट के मुह में जीरे के समान है। उन्होंने कहा कि यह बढ़ोतरी पूरी तरह 100 रूपये प्रति लीटर करके लागू की जाती, क्योंकि इस सरकार ने सत्ता में आने के बाद प्रदेश के अंदर बिकने वाली शराब में 10 रूपये प्रति बोतल बढ़ोतरी की थी और कहा था ये मिल्क सेस है। यह पैसा शराब की बोतल पर 10 रूपये बड़ा कर लिया जाएगा उससे किसानों से 100 रूपये प्रति लीटर दूध खरीदा जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: जयराम बोले, तानाशाह और झूठे मुख्यमंत्री चला रहे हैं हिमाचल की सरकार

उन्होंने कहा कि मिल्क सेस तो सरकार इकट्ठा कर रही है परंतु किसानों को दूध की किमत नहीं मिल रही है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि जो इस तरह से जनता को गुमराह करती है। ये सरकार जनता को भ्रमित करने का प्रयास करती है। भारतीय जनता पार्टी इसकी कड़ी आलोचना करती है।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछले 5 साल पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चली। भारतीय जनता पार्टी सरकार के समय दूध की कीमत में 9 रूपये प्रति लीटर बढ़ोत्तरी की गई थी। परन्तु कांग्रेस सरकार ने 6 रूपये प्रति लीटर बढ़ोत्तरी करके यह सिद्ध किया है की यह सरकार किसानों के हित चिंतक नहीं बल्कि उनको गुमराह करके आगामी लोकसभा चुनाव में उनके वोट लिए जा सके ऐसा एक प्रयास कांग्रेस सरकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान, प्रदेश के पशुपालक जागरूक हैं और इस बढ़ोत्तरी से भ्रमित न होकर जो उनकी मांग है 100 रूपये प्रति लीटर दूध उस मान को पूरा होने तक वह भ्रमित नहीं होगें और कांग्रेस के इस लुभावने प्रचार में नहीं आएँगे ऐसा भारतीय जनता पार्टी को पूरा विश्वास है।

इसे भी पढ़ें:  सीएम सुक्खू के पास रहेगा पीडब्ल्यूडी, और स्वास्थ्य विभाग, CPS संजय अवस्थी किए अटैच

Himachal News: सीएम सुक्खू बोले – आगामी बजट में किसान की आय बढ़ाने के लिए आएंगी नई योजनाएं

Farmers Protest : शंभू बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती, किसानों की भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

Garlic Price Hike: लहसुन की कीमतों में आया भारी उछाल, ₹600 किलो हुआ भाव

Rajya Chayan Aayog : भ्रष्टाचार मुक्त चयन प्रक्रिया लागू करेगा राज्य चयन आयोग

Himachal Sports Policy : प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार तैयार कर रही नई खेल नीति

Bilaspur News: एम्स में MBBS के छात्र ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान

Himachal News: हिमाचल में 9 आईपीएस और एचपीएस अधिकारियों के तबादला-तैनाती आदेश

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment