Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कोविड पास बनवाकर दिल्ली से चिट्टा लाए , पुलिस ने दबोचा 208.3 ग्राम चिट्टा बरामद

कोविड पास बनवाकर दिल्ली से चिट्टा लाए , पुलिस ने दबोचा 208.3 ग्राम चिट्टा बरामद

प्रजासत्ता
बिलासपुर जिला में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी| बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे एसआईयू टीम ने भराड़ी थाना के तहत तरघेल में कोविड कर्फ्यू उल्लंघन की जांच के दौरान कार में बैठे 2 लोगों से 208.3 ग्राम चिट्टा बरामद किया। दोनों के खिलाफ भराड़ी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को वीरवार को कोर्ट में पेश किया।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात को एसआईयू टीम भराड़ी के तरघेल की तरफ गश्त कर रही थी। टीम कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान वहां से एक कार निकली। पुलिस ने उसे जांच के लिए रोका। वाहन की तलाशी के दौरान कार नंबर एचपी 33ए 9056 में से 208.3 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जिसमें चालक सीट के पीछे की ओर चटाई बिछी हुई थी। उसी के नीचे से यह बरामद की गई।

इसे भी पढ़ें:  दर्दनाक हादसा; स्‍वारघाट के पास 400 फीट गहरी खाई में कार गिरने से तीन लोगों की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चालक और उसका साथी कोविड पास बनवाकर दिल्ली गए थे। वहीं से यह दोनों वापस आ रहे थे। आरोपियों की पहचान जिमी पुत्र ज्ञानचंद महाराणा, ललित पुत्र चमन सिंह डोडववां भोजपुर सुंदरनगर मंडी के रूप में हुई है।

एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने की पुष्टि करते हुए बताया कि ये मेडिकल कोविड पास बनवाकर दिल्ली गए थे। कहा कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वाहन जब्त कर लिया गया है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment