Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

HP Assembly Budget Session: विपक्ष ने बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में हंगामा कर किया वॉकआउट

HP Assembly Budget Session

प्रजासत्ता ब्यूरो |
HP Assembly Budget Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन बिलासपुर और सोलन जिला की सीमा पर सोलन जिले के अर्की के लिए बनाई जा रही उठाऊ पेयजल योजना मामला उठाया गया। इस दौरान विपक्ष सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर सदन से बाहर आ गया।

विधानसभा में बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत बिलासपुर से सोलन जिले के अर्की के लिए बनाई जा रही उठाऊ पेयजल योजना का मामला उठाया। सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष सदन से बाहर आ गया।

दरअसल विपक्ष ने नियम 67 के तहत स्थगन प्रस्ताव पर सारा काम रोककर चर्चा मांगी और हंगामा किया। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने चर्चा की अनुमति नहीं दी तो भाजपा विधायक दल ने नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर दिया।

रणधीर शर्मा ने कहा कि उन्हें पुलिस की लाठी से चोट लगी है। यहां पर मामला नहीं उठाएंगे तो कहां उठाएंगे। अली खड्ड विवाद को लेकर जब वह आंदोलनकारियों से बात करने जा रहे थे तो डीएसपी ने रोका और लाठीचार्ज किया और उन्हें खुद भी चोटें आई हैं। बिलासपुर को हिंदुस्तान और पाकिस्तान की सीमा बना देना उचित नहीं है। बहुत सी धाराएं लगाई गई हैं। डकैती तक की धाराएं लगाई गई हैं।

इसे भी पढ़ें:  HP Politics: सीएम सुक्खू बोले-स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे कांग्रेस, भाजपा पर साधा निशाना

रणधीर शर्मा ने कहा कि गूंगी बहरी सरकार के समक्ष उन्होंने कई बार यह मामला उठाया, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। अब क्षेत्र के लोगों पर झूठे मुकद्दमे दर्ज किए जा रहे हैं। भारी पुलिस बल तैनात कर लोगों को डराया धमकाया जा रहा है। अली खड्ड से अर्की के लिए पेयजल योजना बन रही है। इस पर बिलासपुर के लोगों को आपत्ति है।

उन्होंने बताया कि लोगों का कहना है अली खड्ड से अर्की पेयजल योजना बनने से बिलासपुर की दो दर्जन से ज्यादा पेयजल और सिंचाई योजनाओं पर असर पड़ेगा। इसमें पानी नहीं बचेगा, इसलिए अली खड्ड से पेयजल योजना का निर्माण बंद हो। उन्होंने कहा कि इसे बंद करने के लिए बिलासपुर के लोग लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  हरित हाइड्रोजन एवं अमोनिया परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित

उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री और सीएम काम रोकने के आदेश दे रहे हैं। लेकिन मना करने के बावजूद वहां काम चला हुआ है। हाइड्रोलॉजिस्ट की रिपोर्ट के बगैर ही इतनी बड़ी योजना बनाई जा रही है।

वहीँ इस मामले पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चैहान ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मामला है। ठेकेदार अपनी मर्जी से काम कर रहा होगा। वे नहीं चाहते कि क्षेत्र के लोगों के बीच तनाव हो। स्पीकर ने कहा कि इस मामले को शुक्रवार को लगाया जाएगा। इस पर भाजपा सदस्यों ने सदन में नारेबाजी की। विपक्ष इस पर चर्चा के लिए अड़ा रहा और सदन से वाकआउट कर गया। हालांकि, कुछ देर बाद फिर सदन में लौट आए।

इसे भी पढ़ें:  दिल्ली पहुंची प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कई मुद्दों पर की चर्चा

Himachal Rajya Sabha Election: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने दाखिल किया नामांकन

Hamirpur News: HRTC बस की ब्रेक हुई फेल, ड्राइवर ने दीवार के साथ टकराकर बचाई सवारियों की जान

Himachal Rajya Sabha Election: कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ भाजपा ने हर्ष महाजन को मैदान में उतारा

HP Assembly Budget Session 2024: 14 फरवरी से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का Budget Session, सीएम सुक्खू 17 फरवरी को पेश करेंगे बजट

Hamirpur News: HRTC बस की ब्रेक हुई फेल, ड्राइवर ने दीवार के साथ टकराकर बचाई सवारियों की जान

Kullu News: अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में गिरी निजी बस, चपेट में आई कार

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment