Himachal Budget Session 2024: 14 फरवरी से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का Budget Session, सीएम सुक्खू 17 फरवरी को पेश करेंगे बजट

Published on: 12 February 2024
Himachal Budget Session 2024

शिमला |
Himachal Budget Session 2024: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (Himachal Budget) 14 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। चौदहवीं विधानसभा का यह पांचवां सत्र है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का 14 अभिभाषण फरवरी को होगा। बजट सत्र में कुल 13 बैठकें प्रस्तावित हैं। इससे पहले 13 फरवरी को हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने ऑल पार्टी मीटिंग भी बुलाई है। 17 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बजट पेश करेंगे।

बजट (Himachal Budget) पर चार दिन तक चर्चा होगी। 29 फरवरी को बजट पारित होगा। इस बार 22 और 26 को गैर सरकारी सदस्य दिवस होगा। बजट सत्र के लिए 793 कुल प्रश्न विधानसभा को मिले हैं। इनमें तारांकित 582 और अतारांकित 209 प्रश्न हैं। नियम 130 में आठ सूचनाएं मिल चुकी हैं। यदि सरकार चर्चा के लिए लाना चाहेगी तो इसके लिए इजाजत दी जाएगी।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्यों से जो प्रश्न मिले हैं, उनमें मुख्य रूप से सड़कों की दयनीय स्थिति शामिल है। इसके अलावा स्वीकृत सड़कों की डीपीआर, युवाओं में बढ़ते नशे का प्रचलन, बढ़ते आपराधिक मामलों की रोकथाम, प्रदेश के कॉलेज, स्कूल, स्वास्थ्य संस्थान, विभिन्न विभागों में खाली पड़े पद, पर्यटन, उद्यान, पेय जलापूर्ति, सौर ऊर्जा और परिवहन व्यवस्था से जुड़े हुए मुद्दों पर भी प्रश्न मिले हैं। इसके अलावा विधायकों ने बजट सत्र में भी प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान से जुड़े सवाल पूछे हैं। विधानसभा सचिवालय ने इन सूचनाओं को राज्य सरकार तक पहुंचा दिया है।

राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेले में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। solan mela

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया जाएगा। विधानसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी किए जाने की चर्चा है। विधानसभा सचिवालय में इस पर काम कर रहा है। जल्द ही हिमाचल प्रदेश के साथ अन्य राज्यों के लोग सदन की कार्यवाही को यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव देख पाएंगे। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का 22 सालों पुराना ऑडियो कॉन्फ्रेसिंग सिस्टम भी बदल गया है।

Solan News : परवाणू में बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिरों को पुलिस ने दबोचा

Bilaspur News: दर्दनाक हादसा, घुमारवीं में सीमेंट से लोड ट्रक हुआ अनियंत्रित, चपेट में आने से एक की मौत..

पेटीएम को लगा एक और झटका, Paytm Payment Bank के डायरेक्टर का इस्तीफा

Government Jobs in HP: आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी और अन्य पदों के लिए आवेदन करें!

Solan News: बेकाबू ट्रक ने डिवाइडर तोड़कर कार और बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो की मौत पांच घायल

Qatar Navy Men Case: कतर की जेल से रिहा किए गए पूर्व नौसैनिक, लौटे स्वदेश

Himachal Budget Session 2024|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now