Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पंचायत बनोली के सचिव सुरिंदर कुमार की कोरोना से मौत

फोटो कैप्शन; विकास खण्ड फतेहपुर की ग्राम पंचायत बनोली के सचिव सुरिंदर कुमार का अंतिम संस्कार करता प्रशासन

अनिल शर्मा |राजा का तालाब
विकास खण्ड फतेहपुर की ग्राम पंचायत बनोली के सचिव सुरिंदर कुमार की गुरुवार को इलाज के दौरान टांडा में मौत हो गई थी। सुरिंदर कुमार रविवार को कोरोना पॉजिटिव आये थे।ऐसे में उनका इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। शुक्रवार दोपहर प्रशासन की देखरेख में उनका अंतिम संस्कार मोक्षधाम चकवाड़ी में कर दिया गया।सुरिंदर कुमार की चिता को उसके भांजे ने मुखगिनी दी।

प्रोटोकॉल को अपनाकर उनके अंतिम संस्कार में एसडीएम फतेहपुर अंकुश शर्मा, विकास खण्ड अधिकारी राजकुमार, व स्थानीय पटवारी कुलवीर सिंह शामिल रहे। मिलनसार व्यक्तित्व के मालिक सुरिंदर कुमार की आकस्मिक मौत से क्षेत्र में गम का माहौल पैदा हो गया।बचपन से ही पिता का साया सिर से उठने व मां की आंखों की रोशनी नहीं होने से संघर्षमय जीवन के बाद दो भाइयों में बड़े सुरिंदर कुमार ने अपनी कड़ी मेहनत से पंचायत सचिव के रूप में नौकरी हासिल की।मात्र 44 वर्ष की उम्र कोरोना से जंग हारने वाले सुरिंदर कुमार की कोई संतान नहीं है।

इसे भी पढ़ें:  पूर्व कांग्रेस MLA जगजीवन पाल को ‘BJP वर्कर’ ने जड़ा थप्पड़

सुरिंदर कुमार की कार्यशैली , ईमानदार छबि व सबसे हंस कर बात करने की कला का हर कोई कायल था। उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया व एक दूसरे से संपर्क साद कर उनकी आकस्मिक मृत्यु पर शोक प्रकट किया है।एसडीएम फतेहपुर अंकुश शर्मा ने पंचायत सचिव सुरिंदर कुमार की कोरोना की वजह से हुई आकस्मिक मौत पर शोक प्रकट किया।एसडीएम ने लोगों से आग्रह किया कि वो कोरोना से डरकर नहीं अपितु दृढ़ विश्वास के साथ उसका मुकाबला करें। आत्म संयम, मन की दृढ़ता, सकारात्मक सोच व समय समय पर सरकार के दिशा निर्देशों की पालना से कोरोना को हराना कोई मुश्किल भरा काम नहीं है। उन्होंने कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लोगों से मास्क, सैनिटाइजर, दो गज की दूरी की पालना करने का आग्रह किया। वहीं कहा कि बाजार में जरूरी सामान की खरीददारी के लिए घर से केवल एक ही व्यक्ति के आने की सलाह दी।

इसे भी पढ़ें:  ज्वालामुखी डिग्री कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाएं शुरू करने के लिए सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी की टीम ने किया निरीक्षण
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment