Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Petrol Bomb Attack in Himachal: ज्वाली विधानसभा की भरमाड़ पंचायत में घर को पेट्रोल बम से जलाने की कोशिश का सनसनीखेज मामला

Petrol Bomb Attack in Himachal

कांगड़ा |
Petrol Bomb Attack in Himachal: कांगड़ा जिले में विधानसभा क्षेत्र ज्वाली की ग्राम पंचायत भरमाड़ में एक घर को पेट्रोल बम से जलाने की कोशिश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना शनिवार अल सुबह लगभग 3:00 बजे के करीब की है। पुलिस द्वारा परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भरमाड़ के वार्ड नंबर-3 के निवासी मशन्द्र नाथ शर्मा के घर को पेट्रोल बम बनाकर जलाने की कोशिश की गई। मशन्द्र नाथ शर्मा की पत्नी पूनम शर्मा ने बताया कि हम परिवार सहित अपने मकान के अंदर सो रहे थे कि कुछ आवाज सुनाई दी। जब अंदर से दरवाजा खोला तो जालीदार दरवाजे के पास एक आदमी खड़ा था। जिसे देखकर उन्होंने अपने पति को आवाज लगाई। आवाज को सुनकर व्यक्ति भाग गया।

इसे भी पढ़ें:  आपसी बेहतर संवाद कारण ही सकारात्मक ऊर्जा का होता है जन्म

जब दरवाजा खोला तो दरवाजे के पास पेट्रोल फेंका हुआ था और साथ कुछ धागे और कुछ रस्सियां पेट्रोल के साथ भिगोई हुई थीं। कुछ बोतलों में तेल और बीच में रूई भिगोई हुई थी व जलाने के लिए जोत भी बनाई हुई थी। घरवालों ने इसकी सूचना प्रधान सुशील कुमार को दी।

सूचना मिलने के बाद प्रधान तुरंत मौके पर पहुंचे। जब थोड़ी आगे खेत में जाकर देखा तो वहां पर बोरी में 12 बोतल पेट्रोल से भरी हुई थीं। इस संबंध प्रधान ने पुलिस थाना जवाली को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और जांच शुरू कर दी है। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि घरवालों के बयान कलमबद्ध किए गए हैं तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  ज्वालाजी मंदिर में विधायक संजय रतन ने लोक गायक सौरभ का गाना किया रिलीज

Himachal Pradesh Election 2024 Date: हिमाचल में लोकसभा चुनाव और 6 विधानसभा सीटों के उपचुनाव एक साथ

चुनाव से पहले फ़ॉर्म भरवाना, फिर कूड़ेदान में फेंकना कांग्रेस की आदत: अनुराग ठाकुर

Himachal: सीएम सुक्खू बोले-धन-बल से लोकतंत्र को कमज़ोर करने वालो को लोकसभा चुनाव में करारा जवाब देगी जनता

Himachal: सरकार गिराने की साजिश के आरोप में पूछताछ, बागी विधायक चैतन्य के पिता और आशीष शर्मा नहीं पहुंचे थाने

Petrol Bomb Attack in Himachal |

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल