Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

News: पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते भारत आ रहा 600 करोड़ का नशीला पदार्थ जब्त

News: पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते भारत आ रहा 600 करोड़ का नशीला पदार्थ जब्त

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क |
National News: इंडियन कोस्ट गार्ड, एटीएस गुजरात,और एनसीबी की टीम ने पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते भारी मात्रा में भारत आ रहे नशीले पदार्थ की खेप सहित 11 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार इंडियन कोर्ट गार्ड ने गुजरात तट पर पाकिस्तानी नौका से 600 करोड़ रुपये की कीमत का 86 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है। इसके साथ ही 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। कोस्ट गार्ड की टीम ने रविवार को इसकी जानकारी दी है।


ओपरेशन के लिए संयुक्त टीम का किया गया गठन
दरअसल, एटीएस गुजरात पुलिस को एक गोपनीय स्रोत से सूचना मिली थी कि एक विदेशी नाव 100 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ और 10-15 विदेशी नागरिकों के साथ भारतीय जल सीमा में आ रही है।

इसे भी पढ़ें:  HP News: हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए सुक्खू सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में उतारी वरिष्ठ वकीलों की फौज

इसके बाद अंतर-एजेंसी संयुक्त अभियानों की प्रवृत्ति को जारी रखते हुए एनसीबी मुख्यालय संचालन इकाई और एटीएस गुजरात को शामिल करते हुए एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। भारतीय तट रक्षक से सहायता के लिए अनुरोध किया गया था जिसका तुरंत जवाब दिया गया।

86 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त

नाव और माल में सवार सभी लोगों को हिरासत में ले लिया गया और सत्यापन के लिए सुरक्षित पोरबंदर लाया गया। एनसीबी द्वारा ड्रग डिटेक्शन किट का उपयोग करके बंदरगाह पर एक परीक्षण किया गया था, जिसमें हेरोइन और मेथमफेटामाइन के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया है। सभी 14 पाकिस्तानी नागरिकों को लगभग 86 किलोग्राम मादक पदार्थ और विदेशी नाव के साथ हिरासत में लिया गया है। जब्ती की औपचारिकताएं चल रही हैं।

इसे भी पढ़ें:  सिद्धारमैया ने चुनी बेटे की सीट, BJP ने कसा तंज

Hero Hunk 2024: दमदार इंजन और धांसू फीचर्स के साथ आ गयी Hero Hunk बाइक, जानिए खूबियाँ..

Bajaj Pulsar NS400: भारत में बजाज की ये बाइक मचाएगी धमाल, इस दिन होगी लांच..

HRTC Bus Accident in Bilaspur: बिलासपुर के घ्याणा में ट्राले की टक्कर लगने से पुल से नीचे गिरी HRTC की बस

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.