Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: नकली सीबीआई अफसर बनकर कर रहे थे गाड़ियों की चेकिंग, शिकायत के बाद पुलिस ने दबोचा

Solan News: नकली सीबीआई अफसर बनकर कर रहे थे गाड़ियों की चेकिंग, शिकायत के बाद पुलिस ने दबोचा

Solan News: पुलिस थाना बागा (Baga Police) की टीम ने नकली सीबीआई अधिकारी (fake CBI officers) बनकर गाड़ियों की चेकिंग करने वाले तीन आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा आरोपितों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसपी सोलन गौरव सिंह (SP Solan Gaurav Singh) ने आरोपियों के पकड़े जाने की पुष्टि की है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित कुमार निवास अर्की जिला सोलन ने पुलिस थाना बागा में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 14-07-2024 को जब यह अपनी कार में तेल डालने के लिए खारसी जा रहा था तो शालूघाट में मन्दिर गेट के पास एक कार न० HP-24 C-4309 खड़ी थी जिस पर लालबती लगी हुई थी उक्त कार के साथ दो अनजान व्यक्ति खड़े थे जो आने जाने वाली गाडियो को चैक कर रहे थे तथा अपने आप को सीबीआई के अधिकारी बता रहे थे। जिस पर पुलिस थाना बागा में अभियोग अधीन धारा 204, 3 (5) भारतीय न्याय सहिता के अन्तर्गत दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें:  परवाणू: कसौली रोड किनारे अवैध रूप से खड़े वाहन दे रहे दुर्घटनाओं को न्योता

उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना बागा की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त मामले में तीन आरोपियो मनोज कुमार (उम्र 28 वर्ष) पुत्र विजय राम निवासी गाँव दरोबड डाकघर धार टटोह तहसील सदर बिलासपुर जिला बिलासपुर हि०प्र० गाड़ी का मालिक, आरोपी विनोद कुमार (उम्र 29 वर्ष ) पुत्र प्रकाश चन्द निवासी गांव दरोबड डाकघर धार टटोह तहसील सदर बिलासपुर जिला बिलासपुर हि०प्र० व आरोपी नरेश कुमार उर्फ भूरा (उम्र 52 वर्ष) पुत्र काशी राम निवासी गाँव दरोबड डाकघर धार टटोह तहसील सदर बिलासपुर, जिला बिलासपुर हि०प्र० को गिरफतार किया गया।

पुलिस ने घटना में सलिप्त गाड़ी न० HP-24 C-4309 को फलैशर लाइट सहित कब्जा में लिया गया। आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई। जिन्होंने पूछताछ के दौरान बतलाया कि दिनाक 14-07-2024 को ये तीनो शालूघाट मन्दिर में माथा टेकने के लिये आये थे जहां पर इन तीनो ने सीबीआई अधिकारी बनकर गाडियों को चैकिंग करने व अपना रुतबा बनाने के लिए प्लान बनाया। इनमे से नरेश कुमार उर्फ भूरा लाल को गाड़ी में बतौर डीएसपी सीबीआई बनकर बैठ गया तथा मनोज कुमार व विनोद कुमार आने जाने वाली गाडियों को चैकिंग करने के लिये रोकने लगे, परन्तु उसी समय वहां पर काफी लोग इकट्ठा हो गये तो यह तीनो वहां से भाग गये ।

इसे भी पढ़ें:  आम आदमी पार्टी ने दून विधानसभा क्षेत्र में निकाली तिरंगा यात्रा

अभी तक की पुलिस जांच व आरोपी से पूछताछ करने पर यही पाया गया है कि इन तीनों ने गाड़ी पर लगी फलैशर लाईट फिलिप कार्ट से ऑनलाईन मंगवाई थी जो यह तीनों गाड़ी में फलैशर लाईट लगाकर मन्दिर में माथा टेकने के लिए शालूघाट पहुंचे जहा पर इन तीनों ने सीबीआई अधिकारी बनकर अपना रूतबा बनाने के लिये गाडियों की चैकिंग करने का प्लान बनाया, परन्तु मौका पर लोग इकटठा होने के उपरान्त ये तीनों मौका से फरार हो गये। अभी तक की पुलिस जांच में इनके द्वारा पैसे उगाही की कोई बात सामने न आई है । फिर भी मामले में जाँच प्राथमिकता के आधार पर जारी है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.