Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन ने इस वजह से लिया अचानक रिटायरमेंट!

Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन ने इस वजह से लिया अचानक रिटायरमेंट!

Shikhar Dhawan Retirement: शिखर धवन ने तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। धवन ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर करते हुए टूटे हुए दिल के साथ अपने शानदार करियर को अलविदा कहा। उन्होंने अपने गुरुओं, टीम के साथियों, चाहने वालों, दिल्ली और भारत के क्रिकेट बोर्ड को शुक्रिया कहते हुए रिटायरमेंट का ऐलान किया।

इस 13 साल के करियर में उन्होंने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने तीनों प्रारूपों में क्रमशः 2315, 6793 और 1579 रन बनाए। धवन ने आखिरी बार 632 दिन पहले 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद वह लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल जैसे युवा ओपनरों के आने के बाद से उनकी वापसी मुश्किल हो चुकी थी।

इसे भी पढ़ें:  अफगानिस्तान की टीम में 21 साल के बल्लेबाज का डेब्यू, पाकिस्तान ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया पर की। उन्होंने कहा, “जीवन और कहानियों में आगे बढ़ने के लिए पन्ना पलटना जरूरी होता है। इसलिए, मैं अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। मैंने खुद से कहा है कि भारत के लिए खेलना नहीं होने का दुख नहीं होना चाहिए, बल्कि यह खुशी होनी चाहिए कि आपने देश के लिए खेला।”

Shikhar Dhawan का आखिरी मैच 

38 वर्षीय धवन ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जबकि उनका अंतिम टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ था। उन्होंने 2018 के बाद से टेस्ट मैच नहीं खेला था। उनका अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ था, जिसके बाद एक चोट ने उनके सीजन को अचानक समाप्त कर दिया।

इसे भी पढ़ें:  'महिला क्रिकेट के लिए बड़ा दिन...', शानदार जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिया ये बयान

धवन ने अपने परिवार, प्रशंसकों, और उनके बचपन के कोचों का धन्यवाद किया, साथ ही उन विभिन्न भारतीय और आईपीएल टीमों का भी धन्यवाद किया जिनके साथ उन्होंने खेला।

धवन ने 2004 में अंडर-19 विश्व कप में तीन शतक लगाकर प्रसिद्धि हासिल की थी। उन्होंने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, लेकिन दुर्भाग्यवश उस मैच में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे। तीन साल बाद, मार्च 2013 में उन्होंने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया और अपनी पहली पारी में ही सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा।

धवन ने 2015 क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 137 रन बनाकर एक यादगार पारी खेली और ICC इवेंट्स के लिए ‘मैन’ के रूप में पहचान बनाई। 2019 विश्व कप की शुरुआत भी धवन ने शतक से की, लेकिन अंगूठे की चोट के कारण उन्हें बाकी टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

इसे भी पढ़ें:  इस बल्लेबाज ने मचाया हाहाकार, ठोका तूफानी दोहरा शतक

Shikhar Dhawan का आईपीएल करियर 

आईपीएल करियर में उन्होंने 222 मैचों में 6769 रन बनाए और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ एक बार चैंपियनशिप जीती। हालांकि, दशक के मोड़ पर उनके अंतर्राष्ट्रीय खेल के अवसर कम हो गए थे।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.