Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

The Buckingham Murders Trailer: मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी करीना कपूर खान की फिल्म “द बकिंघम मर्डर्स”, सुलझाएंगी मौत की गुत्थी

The Buckingham Murders Trailer: मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी करीना कपूर खान की फिल्म "द बकिंघम मर्डर्स", सुलझाएंगी मौत की गुत्थी

The Buckingham Murders Trailer Rlease: “द बकिंघम मर्डर्स” की जब से घोषणा हुई है, तब से लोगों में काफी उत्साह है। तीन बड़े नाम जैसे करीना कपूर खान, एकता आर. कपूर, और हंसल मेहता के साथ मिल कर काम करने से सभी उनके द्वारा बनाए जाने वाले मास्टरपीस को देखने का इंतजार कर रहे हैं। अब आखिरकार वह समय आ गया है, क्योंकि मेकर्स ने फिल्म के दिलचस्प ट्रेलर को रिलीज कर दिया है।

“द बकिंघम मर्डर्स” के टीज़र को ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है, जिससे काफी उत्सुकता पैदा हुई है। फिल्म को BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल 2023 और 2023 मुंबई फिल्म फेस्टिवल में भी काफी सराहना मिली है, और कई लोगों ने इसके बारे में अच्छी बातें भी कहीं हैं। ऐसे में अब, ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, और यह बहुत ही दिलचस्प और सस्पेंस से भरा हुआ है, इसमें नजर आ रही गहराई सिनेमाघरों में एक रोमांचक थ्रिलर दिखाने का वादा करती है।

इसे भी पढ़ें:  Gangs of Wasseypur 2 : गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के ये आइकॉनिक डायलॉग्स 12 साल बाद आज भी है सभी को याद!

करीना कपूर खान को स्क्रीन पर एक सख्त पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते देखना बहुत दिलचस्प होगा। इतना ही नहीं करीना इंडस्ट्री में 25 सफल वर्षों के बाद इस फिल्म के साथ एक प्रोड्यूसर के रूप में एक नई यात्रा शुरू कर रही है। इस तरह से कहना होगा की ट्रेलर और फिल्म को रिलीज़ करने का यह एक बहुत सही समय है।

The Buckingham Murders Trailer Rlease
YouTube video player

वीरे दी वेडिंग और क्रू के बाद एक्ट्रेस फिर से एकता आर कपूर के साथ काम कर रही हैं, जो कमर्शियल हिट फिल्मों के लिए मशहूर हैं। इस बार एकता एक फुल सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को अपना सपोर्ट दे रही है। फिल्म का डायरेक्शन अवॉर्ड विनिंग और अत्यधिक प्रशंसित डायरेक्टर हंसल मेहता ने किया है, जिन्हें दर्शकों द्वारा उनकी फिल्मों और वेब शो जैसे “शाहिद”, “सिटी लाइट्स”, “स्कैम 1992” और “स्कूप” के लिए पसंद किया जाता है।

इसे भी पढ़ें:  Salman Khan ने IPL ओपनिंग इवेंट छोड़ा, TB जागरूकता मैच को दिया समर्थन

द बकिंघम मर्डर्स 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में करीना कपूर खान, ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे टैलेंटेड स्टार्स हैं। ये फिल्म हंसल मेहता ने डायरेक्ट की है और असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखी है। यह महाना फिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स का प्रोडक्शन है, जिसे बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रेजेंट की गई है। फिल्म को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और पहली बार प्रोड्यूसर बन रही करीना कपूर खान ने प्रोड्यूस किया है।

इसे भी पढ़ें:  Prabhas Most Favorite Pan India Star: प्रभास को ये 5 बातें बनाती हैं सबसे पसंदीदा पैन इंडिया स्टार..!
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now