Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: कंडाघाट में सड़क किनारे पलटी बस, दो दर्जन यात्री घायल

Solan News: कंडाघाट में सड़क किनारे पलटी बस, दो दर्जन यात्री घायल

Solan News: राजधानी शिमला से टनकपुर जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस के पलटने से लगभग दो दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। यह हादसा कंडाघाट से लगभग दो किलोमीटर पहले हुआ। जानकारी के अनुसार, बस के ब्रेक फेल होने के कारण यह पलटी।

घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कंडाघाट अस्पताल ले जाया गया। इनमें से 23 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि छह को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी पहुंच गई।मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है।

इस हादसे में बस चालक केखिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रत्यक्षदर्शी  जय कुमार, पुत्र तहसील व जिला शिमला के बयान पर यह मामला थाना कंडाघाट में पंजीकृत हुआ है। जानकारी के अनुसार, जय कुमार शिमला से कालका ईंट लेने जा रहा था। जब वह करीब 1:50 PM पर टनल के पीछे पहुंचा, तब उत्तराखंड परिवहन की बस (नंबर UK04PA-1716) के चालक ने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए बार-बार हार्न बजाया।

इसे भी पढ़ें:  कई नौकरीयां त्याग कर IAS बनी कृतिका कुल्हरी, अब सोलन की कलेक्टर बनकर करेगी जनता व देश की सेवा

ट्रनल के पास पहुंचते ही बस चालक ने तेज रफ्तारी और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए जय कुमार की गाड़ी से पास लिया और आगे चल रहे टिप्पर (नंबर HP-63C-4284) के बाईं ओर टकरा गया। इस टकराव के कारण बस बाईं तरफ पलट गई और ट्रनल यार्ड में जा गिरी। इस हादसे में कई लोग घायल हुए, जिन्हें पुलिस ने अपनी गाड़ी में डालकर कंडाघाट अस्पताल पहुंचाया।

यह दुर्घटना बस चालक की लापरवाही और गलत दिशा में चलाने के कारण हुई है। गाड़ी चालक तान सिंह के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है और आगामी तफ्तीश जारी है।

इसे भी पढ़ें:  सोलन: माल रोड पर प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक वाहनों की आवाजाही आगामी आदेशों तक बंद
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now