Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: हिमाचल बिजली बोर्ड से 81 ड्राइवरों को किया बर्खास्त..!

Himachal News: हिमाचल बिजली बोर्ड से 81 ड्राइवरों को किया बर्खास्त..!

Himachal News:  हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड ने घाटे से उबरने के लिए कर्मचारियों की छंटनी का निर्णय लिया है, जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। हाल ही में 51 इंजीनियरिंग पदों की समाप्ति के बाद, अब 81 आउटसोर्स ड्राइवरों की नौकरियों पर तलवार लटक रही है। इन ड्राइवरों ने पिछले 10 से 12 सालों से बिजली बोर्ड में काम किया है, लेकिन अब उनकी सेवाएं समाप्त करने की तैयारी की जा रही है।

बिजली बोर्ड इम्प्लॉइज एंड इंजीनियर ज्वाइंट फ्रंट (Himachal Pradesh Electricity Board Employees and Engineers Joint Front) ने इस निर्णय पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। संगठन के संयोजक लोकेश ठाकुर और सह संयोजक हीरा लाल वर्मा ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है, और सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि इस निर्णय को तुरंत वापस लिया जाए।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश पुलिस का बैंड "हारमनी ऑफ द पाइन्स" कलर्स TV के "हुनरबाज टैलेंट शो' के फाइनल में पहुंचा

उनका कहना है कि जिन आउटसोर्स कर्मियों ने कम वेतन पर लंबे समय तक काम किया, उनका भविष्य अब खतरे में है। उन्होंने आउटसोर्स कर्मियों के लिए स्थायी नीति बनाने की मांग की है और साथ ही समाप्त किए गए 51 पदों को बहाल करने की अपील की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार के अनुसार ये चालक आउटसोर्स पर रखे गए थे। इनकी सेवाएं कंपनी के माध्यम से ली जा रही थी। अब बिजली बोर्ड से स्क्रैप पॉलिसी के तहत वाहन हटा दिए गए है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now