Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan : किप्स में नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले अगले दौर में करेंगे प्रवेश

Solan : किप्स में नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले

Solan News: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा (किप्स) में चल रही सीबीएसई नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में रोमांच का स्तर लगातार बढ़ रहा है। 21 से 25 अक्टूबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत और विदेश की कुल 65 टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं।

23 अक्टूबर को खेले गए मुकाबलों में कई उलटफेर देखने को मिले। अंडर 19 श्रेणी में विकास रेज़ीडेन्शियल स्कूल ओड़िशा, डी. ए. वी. बहल स्कूल तमिलनाडु, फेलोशिप मिशन स्कूल जयपुर, डी. पी. एस. गिरिध और डिफेन्स करियर एकेडमी ने जीत दर्ज की। अंडर 17 में संजीवनी इंटरनेशनल स्कूल, एस. के. इंटरनेशनल स्कूल, मॉर्डन इंडियन स्कूल कतर और इंडियन स्कूल अल वादी कबीर ने विजय प्राप्त की। वहीं, अंडर 14 श्रेणी में न्यू होरीज़ोन स्कूल, देव स्पोर्ट्स पब्लिक स्कूल बसवार, प्रताप वर्ल्ड स्कूल पठानकोट, शाह सतनाम जी स्कूल सिरसा और एम. एच. पब्लिक स्कूल ने जीत हासिल की।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: आम आदमी पार्टी की कसौली में महत्वपूर्ण बैठक, संगठनात्मक मजबूती और आगामी रणनीति पर चर्चा

फिलहाल लीग मैच चल रहे हैं और जल्द ही नॉकआउट राउंड शुरू होंगे। विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद और उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया है।

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now