Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kangra News: रैहन पुलिस की बड़ी कार्रवाई! अवैध शराब के कारोबार का किया भंडाफोड़

Kangra News: रैहन पुलिस की बड़ी कार्रवाई! अवैध शराब के कारोबार का किया भंडाफोड़

अनिल शर्मा।
Kangra News:
जिला पुलिस नूरपुर की टीम ने शनिवार को उपतहसील राजा का तालाब के गांव दाहब में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने के एक ठिकाने का पर्दाफाश किया। पुलिस ने आरोपी सोनू पत्नी अशोक कुमार के घर से लगभग 10,000 मिलीलीटर तैयार शराब और 7 लाख मिलीलीटर कच्ची लाहण बरामद कर नष्ट की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रैहन पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार के निर्देशन में टीम ने दबिश दी थी। पुलिस ने घर के कमरों, रसोई और आसपास के क्षेत्र से शराब और लाहण बरामद की। साथ ही, कच्ची लाहण बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली भठ्ठियों और खाली ड्रमों को भी नष्ट किया गया।

इसे भी पढ़ें:  Kangra News: नूरपुर पुलिस ने पकड़ी अबैध शराब की बड़ी खेप, सवाल - कहां से आ रही है नकली शराब?

डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने बताया कि इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती रहेगी और क्षेत्र में शराब तस्करी को रोकने के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now