अनिल शर्मा।
Kangra News: जिला पुलिस नूरपुर की टीम ने शनिवार को उपतहसील राजा का तालाब के गांव दाहब में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने के एक ठिकाने का पर्दाफाश किया। पुलिस ने आरोपी सोनू पत्नी अशोक कुमार के घर से लगभग 10,000 मिलीलीटर तैयार शराब और 7 लाख मिलीलीटर कच्ची लाहण बरामद कर नष्ट की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रैहन पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार के निर्देशन में टीम ने दबिश दी थी। पुलिस ने घर के कमरों, रसोई और आसपास के क्षेत्र से शराब और लाहण बरामद की। साथ ही, कच्ची लाहण बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली भठ्ठियों और खाली ड्रमों को भी नष्ट किया गया।
डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने बताया कि इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती रहेगी और क्षेत्र में शराब तस्करी को रोकने के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे।
Kangra News: रैहन पुलिस की बड़ी कार्रवाई! अवैध शराब के कारोबार का किया भंडाफोड़
- Solan News: बद्दी पुलिस ने खेड़ा गोलीकांड का पर्दाफाश किया, जानिए स्क्रैप डीलर ने कैसे खुद ही रची साजिश..!