Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal: सुक्खू सरकार के दो साल का जश्न की विक्रमादित्य को नहीं मिली जानकारी, होटल बंद करने और नड्डा को लेकर कही ये बात

Himachal: सुक्खू सरकार के दो साल का जश्न, विक्रमादित्य को नहीं मिली जानकारी, होटल बंद करने और नड्डा को लेकर कही ये बात

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार 11 दिसंबर 2024 को अपने दो साल पूरे करने जा रही है। इस अवसर पर राज्य सरकार बिलासपुर में एक भव्य समारोह का आयोजन करेगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं और समारोह की तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश भी दे दिए हैं। हालांकि, हैरान करने वाली बात यह है कि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को इस आयोजन की जानकारी तक नहीं दी गई है।

विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली और न ही इस आयोजन पर उनसे कोई चर्चा हुई है। उन्हें केवल मीडिया के जरिए इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है।

गुरुवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार के दो साल पूरे होने का जश्न तो मनाया जाएगा, और वे अपनी ओर से हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। लेकिन आधिकारिक रूप से इस आयोजन में किस तरह के कार्यक्रम होंगे और उनकी क्या भूमिका होगी, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़ें:  चंबा: सवारियों से भरी निजी बस हुई दुर्घटनाग्रस्‍त, सड़क किनारे बने पैरापिट से टला बड़ा हादसा

जानिए होटलों को बंद करने पर क्या बोले 

इसके साथ ही, विक्रमादित्य सिंह ने हाल ही में 18 सरकारी होटलों को बंद करने के हाई कोर्ट के आदेश पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में कानूनी राय लेने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेगी।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “हम उच्च न्यायालय का पूरी तरह सम्मान करते हैं और यह सरकार का अधिकार है कि वह किसी भी निर्णय को, जो उनके खिलाफ आता है, सुप्रीम कोर्ट या डबल बेंच में चुनौती दे सकती है। इस मामले में पर्यटन विभाग और मुख्यमंत्री की टीम हमारे एडवोकेट जनरल और कानून सचिव से मिलकर कानूनी राय प्राप्त करेगी और उसके बाद कार्रवाई पर विचार करेगी।”

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री बोले- हाटी समुदाय को ST का दर्जा, क्षेत्र को ट्राइबल घोषित नहीं किया,SC समुदाय के सभी अधिकार सुरक्षित

उन्होंने आगे कहा, “जब मैं विपक्ष में विधायक था, तब भी मैंने इस मुद्दे को विधानसभा में गंभीरता से उठाया था। चाहे वह फॉरेस्ट कॉरपोरेशन हो, हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन हो, हिमाचल पर्यटन विकास बोर्ड हो, या अन्य कोई सरकारी बोर्ड और कॉरपोरेशन, लगभग सभी वित्तीय घाटे में चल रहे हैं। यह कोई नई समस्या नहीं है, बल्कि यह एक पुरानी समस्या है। सरकारी संस्थाओं और बोर्ड्स को वित्तीय रूप से मजबूत करना और उन्हें घाटे से उबारना सरकार का दायित्व है।”

विक्रमादित्य ने जेपी नड्डा पर भी साधा निशाना

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा राज्य सरकार पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह सभी आरोप तथ्यहीन हैं। उन्होंने नड्डा से मांग की कि वे जो भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, उनका प्रमाण पेश करें और प्रदेश की जनता को बताएं कि कहाँ पर भ्रष्टाचार हुआ है। विक्रमादित्य ने कहा कि सुक्खू सरकार में अभी तक मुख्यमंत्री या किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है। अगर नड्डा के पास कोई ठोस सबूत हैं, तो उन्हें उसे प्रदेश की जनता के सामने लाना चाहिए।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now