Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

उद्दघोषित अपराधी, (भगोड़ा) धर्म पाल एक बार फिर चरस की खेप सहित गिरफ्तार

उद्दघोषित अपराधी, (भगोड़ा) धर्म पाल एक बार फिर चरस की खेप सहित गिरफ्तार

दिनांक 14.06.2021 को जिला चम्बा के PO Cell द्वारा बहुत ही सूझबूझ व कड़ी मेहनत के बाद उद्दघोषित अपराधी,( भगोड़ा) धर्म पाल पुत्र स्व0 श्री राम लाल गांव हलोग डा0 सेईकोठी त0 चुराह जिला चम्बा व उम्र 25 वर्ष, को बद्दी से पकड़ने मे सफलता हासिल की है । वर्ष 2019 में दिनांक 03-03-2019 को तुनुहट्टी पुलिस बैरियर पर बस चैकिंग के दौरान बस में रखे एक बैग से कुल 1.838 किलो ग्राम चरस बरामद की गई थी।

उक्त धर्म पाल का आधार कार्ड भी उसी बैग में मिला था परन्तु यह मौका से भाग गया था । जिस पर उपरोक्त धर्मपाल के खिलाफ पुलिस थाना चुवाडी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था । दिनांक 16.01.2020 के माननीय अदालत JMIC डल्हौजी द्वारा उपरोक्त अपराधी को उद्दघोषित अपराधी ( भगोड़ा ) करार दिया था ।

इसे भी पढ़ें:  St. BIR'S International School में वार्षिक खेल दिवस का भव्य समारोह

यह अपराधी काफी समय से अलग अलग स्थानों पर पुलिस से अपने आप को छिपाता फिर रहा था । जिला चम्बा पुलिस व PO Cell को इस अपराधी की काफी समय से तलाश की जा रही थी जो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उक्त अपराधी बद्दी, नालागढ़ में छुप कर रह रहा है । जो दिनांक 14.06.2021 को जिला चम्बा के PO Cell, Cyber Cell ने बद्दी पुलिस की SIU टीम के साथ मिल कर उपरोक्त उद्दघोषित अपराधी को गांव ठेडा डा0 लोधीमाजरा बद्दी से पकडने मे सफलता हासिल की ।

उपरोक्त अपराधी से मौका पर कुल 1.365 किलो ग्राम चरस भी बरामद की गई । जिस पर अपराधी के खिलाफ पुलिस थाना बद्दी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । अपराधी का माननीय अदालत से Protection Warrant हासिल करने के बाद चम्बा लाया जायेगा ।

इसे भी पढ़ें:  Kasauli International Public School Sanwara में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल