Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal: बद्दी की फार्मा कंपनी में 72 घंटे बाद भी आयकर विभाग की रेड जारी..!

Himachal: बद्दी की फार्मा कंपनी में 72 घंटे बाद भी आयकर विभाग की रेड जारी..!

Himachal Pradesh News: औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी स्थित एक निजी फार्मा कंपनी में आयकर विभाग (Income Tax Raid) की छापामारी जारी रही। शनिवार सुबह भी यहां विभाग की दबिश देकर रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम जिस रिकॉर्ड को खंगाल रही है, उसमें आधा ही रिकॉर्ड मिल पाया है। बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी स्थित एक फार्मा कंपनी में पिछले 72 घंटों से अधिक समय से आयकर विभाग की रेड जारी है।

आयकर विभाग की टीम कंपनी के मालिक को गुरुवार रात कालका से लेकर आई और मालिक से भी कई घंटों तक रिकॉर्ड से संबंधित पूछताछ की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी में तीसरे दिन भी पुलिस कर्मचारी भेजे गए है। जब तक कंपनी में रेड चल रही है तब तक पुलिस जवान वहां तैनात रहेंगे।

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लिए पांच पुल समर्पित करने पर रक्षा मंत्री का किया आभार व्यक्त

बता दें कि झाड़माजरी में कैपटेब बायोटेक यूनिट-2 में आयकर विभाग की टीम बीते बुधवार को सुबह साढ़े 6 बजे पहुंची थी। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से बद्दी के उद्योगपतियों में​​​​​​ हड़कंप मच गया। यह कंपनी बद्दी कई सालों से में स्थापित है। जानकारी के अनुसार, टैक्स में कथित अनियमितताओं की शिकायत के बाद आयकर विभाग द्वारा यह छापेमारी की गई है। आयकर विभाग की टीम कंपनी के वित्तीय दस्तावेजों के साथ-साथ दवाओं के रिकॉर्ड भी बारीकी से जांच कर रही है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now