Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

एम्स बिलासपुर में एक जुलाई से शुरू होंगी एमबीबीएस की ऑफलाइन कक्षाएं

बिलासपुर एम्स में आज से शुरू होगी सेवाएं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे आनलाइन उद्घाटन।

प्रजासत्ता|
बिलासपुर के कोठीपुरा में स्थापित एम्स में 1 जुलाई से एमबीबीएस कोर्स के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। प्रशिक्षुओं को गर्मियों की छुट्टियों के बाद 25 जून को एम्स परिसर में रिपोर्ट करने के आदेश जारी किए गए हैं। एम्स के अकादमिक डीन प्रोफेसर संजय विक्रांत की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि प्रशिक्षुओं को कोरोना की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।

इन्हें 30 जून तक क्वारंटीन रखा जाएगा। प्रशिक्षुओं को कोरोना नियमों की पालना करने की हिदायत भी दी गई है। सभी प्रशिक्षुओं को एम्स में पहुंचने के बाद वैक्सीन लगाई जाएगी। इन प्रशिक्षुओं को 24 जून तक गर्मियों की छुट्टियों के कारण घर भेज दिया गया था। 

इसे भी पढ़ें:  HP Special Educator Recruitment: हिमाचल में स्पेशल एजुकेटर के 245 पदों पर भर्ती
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment