Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Una News: 73 वर्षीय वृद्धा के साथ दुष्कर्म, वारदात को अंजाम देकर फरार हुआ आरोपी ..!

Una Crime News, Shimla News

Una Crime News: देव भूमि हिमाचल में एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहाँ पुलिस थाना अम्ब के तहत एक गांव में 73 वर्षीय वृद्धा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवक ने रात को घर में घुसकर वृद्धा से मारपीट करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने पीड़िता के बयान कलमबद्ध कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अकेली रहती है। बुधवार रात जब वह अपने बरामदे में बैठी थी, तभी आरोपी घर आया और कहा कि उसका परिवार में झगड़ा हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  Tourists Ruckus: हिमाचल में पंजाब के टूरिस्टों का हुड़दंग, बाइकों पर लगे खालिस्तानी भिंडरावाले के झंडे..!
Rigetti Computing: Leading Quantum Innovation with Hybrid Solutions

आरोपी द्वारा पानी मांगने पर पीड़िता ने उसे पानी दिया और अंदर चली गई, लेकिन तभी आरोपी भी पीछे से कमरे में घुस आया और उसे गले से पकड़ कर मारपीट करने लगा। इस दौरान वह बेहोश हो गई। होश आने पर उसने खुद को बैड पर पाया, कपड़े अस्त-व्यस्त थे और मोबाइल गायब था। जब उसने बाहर निकलने की कोशिश की तो दरवाजा बाहर से बंद था। पूरी रात पीड़िता किसी की मदद नहीं मांग सकी। सुबह पड़ोसियों ने जब उसकी आवाज सुनी तो दरवाजा खोलकर उसे बाहर निकाला।

डीएसपी अम्ब डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछा दिया है। बता दें कि इस घटना के बाद गांव में आक्रोश व्याप्त है। लोग आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now