Kangra News: कांगड़ा जिला के डमटाल में देर सायं एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें युवक को गम्भीर चोटे आई है। डमटाल पुलिस युवक को प्राथमिक उपचार के लिए इंदौरा अस्पताल लेकर गई जिसके बाद डॉक्टरों ने घायल युवक की हालत देखते हुए नूरपुर अस्पताल रेफर कर दिया है।
घायल मनोज कुमार पुत्र मोहिंदर सिंह वासी डमटाल ने थाना डमटाल में शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया कि वह दैनिक समाचार पत्र में पत्रकार है तथा व गांव तोकी शिव मन्दिर में माथा टेकने गया था। जैसे ही वह अपनी बाइक पर घर लौट रहा था कि पीछे से एक बलेरो गाड़ी ने कुचलने की कोशिश की जिसके बाद वह बाइक से गिर गया, गिरने के बाद गाड़ी में से तीन युवक निकले और बेसबॉल डंडों आदि से पीटना शुरू कर दिया।
आरोपी युवक को बुरी तरह से घायल कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए रफूचक्कर हो गए। घायल युवक ने बताया कि उसके ऊपर वन काटुओं द्वारा हमला किया गया है। काफी दिनों से उसे माफिया के धमकी भरे फोन आ रहे थे। माफिया ने घात लगाकर पत्रकार पर जानलेवा हमला कर क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा किया है।
डीएसपी इंदौरा संजीव यादव ने बताया कि पीड़ित द्वारा शिकयत पत्र दिया गया है, जिसमें मारपीट और जानलेवा हमले की बात कही गई है। घायल युवक का इंदौरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के डॉक्टरों ने पीड़ित की गंभीर हालत को देखते हुए नूरपुर अस्पताल रेफर कर दिया है। मामले की जांच जारी है।
- Boost Your Confidence: आत्मविश्वास और आत्म-प्रेम बढ़ाने के 10 तरीके..!
- Relationships: जानिए 5 तरह के रिश्ते, आप किस रिश्ते में हैं और कैसे इसे मजबूत बनाएं..!
- Accident News: होली की छुट्टियों में ससुराल जा रहे दंपति के साथ हादसा, पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल.
- Health Care Tips: सुबह खाली पेट खाएं ये ड्राई फ्रूट्स, मिलेगी तुरंत एनर्जी और बढ़ेगी फिटनेस
-
Kangra News: कुठेड़ के पास पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान सेंट्रो कार से बरामद की 28 पेटी देसी शराब..!












