Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan: अंतिम संध्या में जोबन संधू और दिलीप सिरमौरी ने बिखेरा रंग, भीड़ बढ़ने से प्रशासन के चेहरे पर लौटी मुस्कान..!

Solan: माता मनसा देवी मेले की अंतिम संध्या में जोबन संधू और दिलीप सिरमौरी ने बिखेरा रंग, भीड़ बढ़ने से प्रशासन के चेहरे पर लौटी मुस्कान..!

Solan News: जिला स्तरीय मां मनसा देवी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या ने दर्शकों का दिल जीत लिया। रविवार की छुट्टी के चलते उमड़ी भीड़ और पंजाबी गायक जोबन संधू (Joban Sandhu) की धमाकेदार प्रस्तुति ने मेले की रौनक में चार चांद लगा दिए। प्रशासन, जो दूसरी संध्या की फीकी भीड़ से चिंतित था, अंतिम संध्या में राहत की सांस लेता दिखाई दिया।

रात 9 बजे मंच संभालते ही जोबन संधू ने “भला मंगा सबदां” से शुरुआत कर माहौल को संगीतमय बना दिया। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट गानों की झड़ी लगा दी। “जट्टा तेरे नाल करानी मंगनी सोमवार दे व्रत रखदी” गाना गाते ही लोग खड़े होकर थिरकने लगे। दर्शकदीर्घा से लेकर आउटर लाइन तक भांगड़ा डालते युवाओं का जोश देखने लायक था।

इसे भी पढ़ें:  कृष्णगढ़ उपतहसील का दो मंजिला भवन खस्ताहाल

मुख्य अतिथि के रूप में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने शिरकत की और कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना की। स्थानीय विधायक विनोद सुल्तानपुरी भी उनके साथ मौजूद रहे। सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम दोपहर 4 बजे से शुरू हुए, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मीडिया से बात करते हुए पंजाबी गायक जोबन संधू ने बताया कि गुरदास मान, हरभजन मान और अमरिंदर गिल को अपना मार्गदर्शक मानते हुए आगे बढ़ रहे हैं।जोबन संधू ने कहा कि उन्हें हिमाचल प्रदेश से हमेशा ही अपार स्नेह और समर्थन मिला है, जिसे वे कभी नहीं भूल सकते।

उन्होंने बताया कि उन्हें पहचान दिलाने वाला पहला बड़ा मौका ‘जट्ट महकमा’ गाने से मिला, जिसने उन्हें संगीत प्रेमियों के दिलों तक पहुंचा दिया। इसके बाद ‘सोमवार दे व्रत रखदी’ गाने ने विशेष रूप से युवा वर्ग में उनकी लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

इसे भी पढ़ें:  Solan Murder Case: कंडाघाट में सनसनीखेज हत्याकांड में सोलन पुलिस ने दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार, रस्सी से गला घोंटकर की थी हत्या

दिलीप सिरमौरी ने भी बिखेरा रंग

इससे पहले पहाड़ी गायक दिलीप सिरमौरी (Dilip Sirmouri) ने भी अपने सुरों से समां बांधने का प्रयास किया। पहाड़ी गायक दिलीप सिरमौरी ने मंच से युवाओं से अपील की, कि वे नशे को बढ़ावा देने वाले गीतों से दूरी बनाएं। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को सही दिशा में प्रेरित करने की ज़रूरत है और संगीत का उपयोग समाज में जागरूकता फैलाने के लिए किया जाना चाहिए।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now