Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Ayush Mhatre और Vaibhav Suryavanshi ने IPL में दिखाया भारत का सुनहरा भविष्य..!

Ayush Mhatre और Vaibhav Suryavanshi ने IPL में दिखाया भारत का सुनहरा भविष्य..!

Ayush Mhatre and Vaibhav Suryavanshi India’s Bright Cricket Future: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का रंगमंच, जहां सपने हकीकत बनते हैं और सितारे जन्म लेते हैं, वहां दो किशोर क्रिकेटरों ने अपनी चमक से सबको चौंका दिया। सत्रह साल के आयुष म्हात्रे और मात्र चौदह साल के वैभव सूर्यवंशी, जो भारत की अंडर-19 टीम में पहले से ही सलामी जोड़ी हैं, ने अपने डेब्यू प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया। इनके बल्ले से निकली हर गेंद ने न सिर्फ रन बनाए, बल्कि भारतीय क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की कहानी भी लिखी।

Ayush Mhatre

Ayush Mhatre

मुंबई का आयुष, एक चुस्त-फुर्तीला बल्लेबाज, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अपने पहले ही मैच में मैदान पर उतरा और उसने ऐसा धमाल मचाया कि दर्शक दंग रह गए। पावरप्ले के दबाव भरे पलों में उसने सिर्फ 15 गेंदों में 32 रन ठोक डाले, यानी 213.33 की रफ्तार से रन बनाए। चार करारे चौके और दो आसमान छूते छक्के—उसकी बल्लेबाजी में नन्ही उम्र की बेखौफ हिम्मत और तकनीक का जादू साफ झलक रहा था। CSK, जो लंबे समय से पावरप्ले में एक आक्रामक बल्लेबाज की तलाश में थी, को आयुष के रूप में एक नायाब हीरा मिल गया है।

इसे भी पढ़ें:  छक्का मारने जा रहे थे Virat Kohli, 10 फीट हवा में उछली गेंद, Kusal Mendis ने पकड़ा शानदार कैच, देखें वीडियो

Vaibhav Suryavanshi

 Vaibhav Suryavanshi

दूसरी ओर, राज्यस्थान रॉयल के लिए खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी ने तो जैसे उम्र की सारी हदें तोड़ दीं। चौदह साल की उम्र में, जब ज्यादातर बच्चे स्कूल की पढ़ाई और खेल के मैदानों में छोटे-मोटे सपने देख रहे होते हैं, वैभव ने IPL जैसे बड़े मंच पर कदम रखा और अनुभवी गेंदबाजों को धो डाला। अपनी पहली पारी में उसने 20 गेंदों पर 170 की स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए। दो चौकों में उसकी सटीक टाइमिंग दिखी, तो तीन छक्कों में उसकी बेमिसाल ताकत। वैभव की कहानी सिर्फ रनों की नहीं, बल्कि मेहनत और जुनून की है। छोटे से कस्बे के मैदानों से निकलकर, अपने सपनों को सच करने की उसकी जिद ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है।

इसे भी पढ़ें:  RCB को तीसरा लगा झटका, महज 2 ओवर फेंककर आईपीएल से बाहर हो गया स्टार प्लेयर

ये दोनों नौजवान, जो अंडर-19 में भारत के लिए एक साथ पारी की शुरुआत करते हैं, सिर्फ चमकते सितारे नहीं, बल्कि एक ऐसी जोड़ी हैं जो भविष्य में भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है। क्रिकेट प्रेमी और जानकार पहले ही कहने लगे हैं कि अगले चार सालों में आयुष और वैभव भारत की सीनियर टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे, और तब शायद पूरा देश उनके हर शॉट पर तालियां बजाएगा।

फिलहाल, ये दोनों नन्हे योद्धा अपने सपनों को जी रहे हैं। आयुष के तेजतर्रार ड्राइव और वैभव के लंबे-लंबे छक्के न सिर्फ स्टेडियम को रोशन कर रहे हैं, बल्कि ये बता रहे हैं कि क्रिकेट क्यों भारत की धड़कन है। इनके बल्ले से निकलने वाली हर गेंद एक वादा है—भारतीय क्रिकेट का भविष्य न सिर्फ सुरक्षित, बल्कि बुलंदियों को छूने वाला है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल