Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

तेरे इश्क में’ से लेकर बिग ब्लॉकबस्टर्स तक: Kriti Sanon की दमदार लाइनअप बॉलीवुड में मचाएगी धमाल!

तेरे इश्क में’ से लेकर बिग ब्लॉकबस्टर्स तक: Kriti Sanon की दमदार लाइनअप बॉलीवुड में मचाएगी धमाल!

Kriti Sanon: कृति सेनन अपने करियर के अगले फेज में धमाकेदार वापसी करने को तैयार हैं। पिछले साल तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, द क्रू और दो पत्तियाँ जैसी लगातार तीन हिट फिल्मों के साथ उन्होंने यह साबित कर दिया कि वे सिर्फ एक खूबसूरत चेहरा नहीं, बल्कि एक प्रभावशाली और संतुलित परफॉर्मर हैं। फिर चाहे वो कार्तिक आर्यन के साथ उनकी ट्यूनिंग हो या शाहिद कपूर के साथ उनकी ग्रेसफुल केमिस्ट्री—कृति हर बार यह दिखा चुकी हैं कि वो अपने को-स्टार्स के साथ सहजता से घुलमिल जाती हैं, फिर भी स्क्रीन पर अपनी खुद की छाप छोड़ती हैं।

अब जब उनके खाते में कॉकटेल 2, डॉन 3 और भेड़िया 2 जैसी बड़ी फिल्में जुड़ने की खबरें आ रही हैं, तो साफ है कि कृति अब एक नए लीग में प्रवेश कर रही हैं। हालांकि इन प्रोजेक्ट्स को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक वो इन बहुप्रतीक्षित फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाती नजर आएंगी। और जहां तक स्क्रीन कंपैटिबिलिटी की बात है, कृति उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में हैं जो कार्तिक से लेकर ऋतिक और शाहरुख तक, हर स्टार के साथ सहजता से कदम मिलाती हैं। उनकी खूबी सिर्फ एक्टिंग में नहीं है, बल्कि हर पल में ढलने और उस पल को खास बना देने की कला में है।

इसे भी पढ़ें:  Allu Arjun Birthday: जानिए Allu Arjun ने कैसे किया साढ़े तीन हजार की सैलरी से 460 करोड़ नेट वर्थ का सफर

इस साल एक नई और बहुप्रतीक्षित जोड़ी भी देखने को मिलने वाली है—कृति सेनन और धनुष। इन दोनों की अपकमिंग फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा है। ये जोड़ी जितनी अनोखी है, उतनी ही फ्रेश और रोमांचक भी लगती है। फैन्स को उम्मीद है कि इनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री कुछ बिल्कुल नया लेकर आएगी।

वहीं दूसरी ओर, तेरे इश्क में की शूटिंग के दौरान कृति जब अपने होमटाउन दिल्ली पहुंचीं, तो उनके स्वागत में उमड़ी भीड़ और उनकी एनर्जी ने ये साफ कर दिया कि उन्होंने कितनी लंबी दूरी तय की है और फिर भी वो कितनी जमीन से जुड़ी हुई हैं।

इसे भी पढ़ें:  2 साल बाद खुलासा! 'The Kerala Story' रिलीज़ के बाद इस वजह से विपुल अमृतलाल शाह ने नहीं ली थी पुलिस सुरक्षा?

कृति की सबसे बड़ी ताकत है उनकी फ्लुइडिटी। वह कुछ साबित करने की होड़ में नहीं दिखतीं, बल्कि हर किरदार में सहजता से बहती हैं। फिर चाहे वो रोमांस हो, ड्रामा या कॉमेडी—वो सिनेमा की हलचल में भी एक सुकून भरा संतुलन लेकर आती हैं। लगातार मिल रही मजबूत भूमिकाएं, नई जोड़ियां और बड़े फ्रेंचाइज़ी प्रोजेक्ट्स के साथ कृति सिर्फ दौड़ में नहीं हैं—वो बॉलीवुड में अपनी परफॉर्मेंस से राज कर रही हैं।

YouTube video player
मेरा नाम नेहा है, और मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें लिखना बेहद पसंद है, क्योंकि यह दुनिया की रंगीनियों और हलचलों को दर्शाने का एक अनूठा मौका देता है। फिल्म, संगीत और टीवी शो की दुनिया में हो रहे नवीनतम बदलावों को पाठकों के सामने पेश करना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now