Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

नालागढ़ में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, बुलेट को मारी टक्कर, महिला की मौत, एक घायल

नालागढ़ में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, बुलेट को मारी टक्कर, महिला की मौत, एक घायल

नालागढ़ क्षेत्र में बुधवार को नालागढ़ के रोपड़ मार्ग पर स्थित एचआरटीसी वर्कशॉप के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कहर बरपाया है। मिली जानकारी मुताबिक नालागढ़ में एचआरटीसी वर्कशॉप के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट बाइक को टक्कर मार दी उस समय बुलेट बाइक पर महिला और पुरुष सवार होकर नालागढ़ की ओर जा रहे थे।

जैसे ही वह एचआरटीसी वर्कशॉप के पास पहुंचे तो पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला सड़क पर गिर गई और महिला की सड़क पर गिरने के कारण मौके पर ही मौत हो गई और हादसे में बाइक चला रहा व्यक्ति भी घायल है। उसे इलाज के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इसे भी पढ़ें:  KIPS के बच्चों का शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से ही ट्रक चालक मौके से फरार है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल