कसौली।
इंदिरा गांधी हिमाचल प्रदेश स्टेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शिमला में हिमाचल प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा 29वीं हिमाचल प्रदेश स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप 2024 13 जून 2024 से 17 जून 2024 तक आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा के प्रतियोगियों ने भाग लिया और पदक अपने नाम किए।
सर्वप्रथम किप्स के छठी कक्षा के छात्र लक्ष्य कौशल ने 10 मीटर ओपन साइट आर्म U -12 श्रेणी में 385/400 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा प्रियांशी अरोड़ा कक्षा नौवीं की छात्रा ने 10 मीटर एयर राइफल महिला यूथ श्रेणी में 363/400 स्कोर के साथ रजत पदक प्राप्त किया, इसके बाद रौनक गुलिया कक्षा दसवीं के छात्र ने 10 मीटर एयर पिस्टल मेन सब यूथ श्रेणी में 362/400 स्कोर के साथ रजत पदक प्राप्त किया, इसके साथ-साथ दसवीं कक्षा के छात्र वीरेन गुलिया ने 10 मीटर एयर पिस्टल मेन सब यूथ श्रेणी में 357/400 स्कोर के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया, इसी विद्यालय की दसवीं कक्षा के छात्र गरिमन औजला ने चौथा स्थान प्राप्त किया। इन सभी पदक विजेताओं और कक्षा नौवीं के छात्र अंश कौशल ने विद्यालय का नाम रोशन करते हुए नॉर्थ ज़ोन शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।
विद्यालय पहुँचने पर प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, उप-प्रधानाचार्य पूनम ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देकर प्रोत्साहित किया।
- Dharmendra Pradhan on NEET Update: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने माना NEET परीक्षा में गड़बड़ी हुई
- Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में गर्मी का प्रकोप: 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान
- Mandi News: सुंदरनगर के जरल गांव में दो मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान, 11 भेड़-बकरियां जिंदा जलीं
- Sirmour News: सिरमौर में दुखद घटना: पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव
- Solan News: सरकार ने सोलन नगर निगम में किया गलत :- संदीपनी
- Head Constable Case: लापता नहीं, जानबूझकर छुपा