Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Sirmour News: नाहन बस स्टैंड पर HRTC बस स्टाफ और सवारियों के बीच जमकर चले लात-घूंसे

Sirmour News: नाहन बस स्टैंड पर HRTC बस स्टाफ और सवारियों के बीच जमकर चले लात-घूंसे

Sirmour News: सिरमौर जिले के मुख्यालय नाहन स्थित मुख्य बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह एक शर्मनाक घटना सामने आई। जहाँ हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के कर्मियों और कुछ यात्रियों के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों में लात-घूंसे चल रहे हैं और एक व्यक्ति के कपड़े भी उतार दिए गए। घटना मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

जानकारी के अनुसार, पांवटा साहिब से शिमला जा रही सुपरफास्ट बस नाहन बस स्टैंड पहुंची ही थी। बस को पार्किंग काउंटर पर लगाने के लिए परिचालक बस से उतरा। उसी समय, जब बस बैक हो रही थी, एक युवक ने अचानक बस का दरवाज़ा खोल दिया, जो परिचालक को लगा।

इसे भी पढ़ें:  सिरमौर पुलिस ने दबोचा फरार ट्रायल बंदी

इसी बात पर परिचालक और यात्री के बीच बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि युवक ने अपने कुछ साथियों को भी मौके पर बुला लिया और फिर परिचालक के साथ हाथापाई शुरू कर दी। जवाब में HRTC के अन्य कर्मी भी मौके पर पहुंचे और भीषण मारपीट हुई।

इस घटना के वायरल हुए वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कुछ स्थानीय लोग मामले को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गुस्से में उबलते दोनों पक्षों में मारपीट लगातार चलती रही।

नाहन बस स्टैंड के सहायक प्रभारी शमशेर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि स्थिति उस समय बिगड़ी जब यात्री ने अचानक बस का दरवाजा खोला, जिससे विवाद शुरू हुआ।

इसे भी पढ़ें:  शिलाई सड़क हादसा : एक और मौत, जान गंवाने वालों की संख्या हुई 11 एक घायल

घटना के बाद कच्चा टैंक पुलिस चौकी को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बयान लेकर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कच्चा टैंक पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। किस पक्ष की गलती थी, इसका पता पुलिस जांच के बाद ही चल पाएगा।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now