Sirmour News: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विकासखंड स्थित शहीद कमलकांत मेमोरियल विद्यालय, कोटड़ी व्यास के 11 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर आयोजित योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
यह प्रतियोगिता जिला स्तर पर अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग के लिए मांगढ़ में आयोजित की गई थी, जिसमें कोटड़ी व्यास स्कूल की टीम ने दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-17 बालक व बालिका वर्ग की प्रतियोगिता राजगढ़ में संपन्न हुई, जिसमें भी विद्यालय के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया।
चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
- अंडर-14 बालक वर्ग: हर्ष, शिवानंद, शिवम्, शौर्य — ये सभी कोटड़ी व्यास स्कूल से जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
- अंडर-14 बालिका वर्ग: खुशबू, कंचन
- अंडर-17 बालक व बालिका वर्ग: सौरभ, निखिल, अंशिका, कृतिका, प्रीतिका — ये सभी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में नादौन (हमीरपुर) में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने के बाद जब खिलाड़ी विद्यालय पहुँचे, तो स्कूल प्रशासन व एसएमसी ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रघुवीर तोमर, लेक्चरर चतर चौहान, शशि गुप्ता, सुष्मिता शर्मा, सुशील शर्मा, ज्योति कुमारी, ओमप्रकाश, राकेश, बलदेव आदि शिक्षकों ने खिलाड़ियों को जिला स्तर पर शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई व आशीर्वाद दिया। साथ ही टीम के कोच व शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को भी इस सफलता हेतु सम्मानित किया गया।
राज्यस्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता 29 व 30 जून को नादौन, हमीरपुर में आयोजित होगी, जिसमें ये खिलाड़ी जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस उपलब्धि पर एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह, सदस्य मुलख राज, राजकुमार, वीणा, सुमन, मीरा, सर्वजीत तथा पंचायत प्रधान सुरेश कुमार सहित अन्य सदस्यों ने भी खिलाड़ियों, उनके कोच, स्टाफ व अभिभावकों को शुभकामनाएँ दीं।
पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने कहा कि यह कोटड़ी व्यास गांव के लिए गर्व का विषय है कि विद्यालय के खिलाड़ियों ने चारों वर्गों में जिला सिरमौर में अपना वर्चस्व बनाए रखा है। अब ये खिलाड़ी हमीरपुर में भी जिला सिरमौर का नाम रोशन करेंगे, जो पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।
-
Maan Chandi Devi Shakti Peeth: माँ चंडी देवी मंदिर, हिमाचल का उभरता हुआ शक्ति पीठ
-
Himachal New DGP: हिमाचल प्रदेश के नए DGP के लिए पैनल तैयार,3 नामों पर चर्चा पर ये है प्रबल दावेदार..!
-
Olectra Greentech Shares: ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों में 14% की गिरावट, महाराष्ट्र सरकार ने रद्द की 10,000 करोड़ की इलेक्ट्रिक बस डील
-
Sirmour: कफोटा-कोटी रोड पर एफडीआर तकनीक का सफल ट्रायल…












