Rishabh Pant Century News: लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2025 के 70वें मैच में ऋषभ पंत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए ताबड़तोड़ सेंचुरी ठोक दी। पंत के अब तक के आईपीएल करियर का यह सबसे यादगार लम्हा रहा। जिसे उन्होंने अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट किया।
दरअसल, पंत ने न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीता, बल्कि सेंचुरी पूरी करने के बाद बैक फ्लिप के अनोखे अंदाज में जश्न मनाकर स्टेडियम में तालियों की गड़गड़ाहट बटोर ली। उनकी इस पारी ने लखनऊ को 227 रनों तक पहुंचाया, हालांकि RCB ने अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
Rishabh Pant की विस्फोटक पारी
ऋषभ पंत ने 61 गेंदों पर 193.44 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 118 रन बनाए। उनकी पारी में 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। यह पारी न केवल उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का नमूना थी, बल्कि इकाना स्टेडियम में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया। पंत ने अपनी इस पारी में RCB के हर गेंदबाज को निशाना बनाया और मैदान के चारों ओर शॉट्स की बरसात की।
Rishabh Pant की बैक फ्लिप ने लूटी महफिल
पंत का सेलिब्रेशन इस मैच का सबसे यादगार लम्हा रहा। सेंचुरी पूरी करने के बाद उन्होंने बैक फ्लिप करके दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। यह जश्न उनके आत्मविश्वास और जोश का प्रतीक था, जिसने सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया। फैंस ने इसे “पंत-astic” करार देते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधे।
शतक पूरा करने के बाद जिस अंदाज में फ्लिप कर जश्न मनाया, वह क्षण देखने लायक था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
When he hits, they stay as hit 😍
A 𝗣𝗮𝗻𝘁𝗮𝘀𝘁𝗶𝗰 𝘄𝗮𝘆 𝘁𝗼 𝗴𝗲𝘁 𝘁𝗼 𝗮 💯
Updates ▶ https://t.co/h5KnqyuYZE #TATAIPL | #LSGvRCB | @RishabhPant17 pic.twitter.com/Hka9HBgpFy
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
बता दें कि ऋषभ पंत के लिए मौजूदा आईपीएल टूर्नामेंट किसी बुरे सपने की तरह बीत रहा था, लेकिन आखिरी मैच में एलएसजी के कप्तान ने ऐसी पारी खेली जिसका इंतजार लखनऊ के दर्शकों को पिछले 13 मैचों से था। आखिरी मैच में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तूफानी शतक जड़कर यह बता दिया कि आखिर क्यों उन्हें स्टार खिलाड़ी माना जाता है।
-
IPL 2025: मुंबई इंडियंस का क्वालीफायर-1 खेलने का सपना टूटा, पंजाब किंग्स ने 7 विकेट से हराया
-
CSK के कप्तान MS Dhoni का IPL 2026 में वापसी पर सस्पेंस बरकरार!
-
Virat Kohli का जलवा बरकरार: लखनऊ में रिकॉर्ड्स की बरसात, RCB के लिए 9 हजार रन किए पूरे..!
-
Vaibhav Suryavanshi in IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने अपने संस्कार और बल्लेबाजी से जीता सबका दिल, MS Dhoni को ऐसे दिया सम्मान..!











