Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

IPL 2025 Qualifier-1: रोमांचक मुकाबले के लिए रहें तैयार, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में टक्कर..!

IPL 2025 Qualifier-1: रोमांचक मुकाबले के लिए रहें तैयार, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में टक्कर..!

IPL 2025 Qualifier-1 Match: आज रात दिल थामकर बैठ जाइए, क्योंकि IPL 2025 का पहला क्वालिफायर (PBKS VS RCB) मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जहां पंजाब किंग्स(PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच जोरदार भिड़ंत होगी। यह पहली बार है जब ये दोनों टीमें IPL के प्लेऑफ में आमने-सामने होंगी।

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इस सीजन में यह तीसरी टक्कर होगी। इससे पहले दोनों के बीच दो मुकाबले हुए, जिसमें दोनों ने एक-एक जीत हासिल की। IPL इतिहास में अब तक इन दोनों ने 35 मैच खेले हैं, जिसमें पंजाब ने 18 और RCB ने 17 मैच जीते। मुल्लांपुर में यह इनका दूसरा मुकाबला होगा, जहां पिछले मैच में बेंगलुरु ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।

इसे भी पढ़ें:  Golden globes awards 2023: ‘नाटू-नाटू’ को मिला बेस्ट सॉन्ग का अवार्ड, जानिए फिल्म ने कितनी की है कमाई

IPL 2025 Qualifier-1 Match: पंजाब की मजबूत बल्लेबाजी 

पंजाब की बल्लेबाजी इस सीजन में शानदार रही है। उनके ओपनर्स प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने 173.49 की स्ट्राइक रेट से 923 रन जोड़े हैं। टॉप-3 बल्लेबाजों ने 177.02 की स्ट्राइक रेट से 1418 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। नेहल वधेरा और शशांक सिंह ने कई निर्णायक पारियां खेली हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 14 मैचों में 514 रन बनाकर टीम की अगुवाई की है, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 97 रहा। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह चमके हैं, जिन्होंने 14 मैचों में 18 विकेट लिए हैं।

IPL 2025 Qualifier-1 Match: विराट कोहली और जोश हेजलवुड पर नज़र  

दूसरी ओर, RCB के लिए विराट कोहली का फॉर्म बड़ा हथियार है। उन्होंने 13 मैचों में 60.20 की औसत और 147.51 की स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। वे टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने 10 मैचों में 18 विकेट लेकर कमाल किया है।

इसे भी पढ़ें:  अरे ये क्या हुआ...नसीम शाह ने बॉल की बजाय गिल्लियों में दे मारा बल्ला, देखें वीडियो

मुल्लांपुर की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है, जहां हाई-स्कोरिंग मैच की उम्मीद है। अब तक यहां 9 IPL मैच हुए हैं, जिसमें 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 4 बार चेज करने वाली टीम जीती। पंजाब ने इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ यहां 219/6 का सर्वोच्च स्कोर बनाया था।

मौसम की बात करें तो मुल्लांपुर में गुरुवार को तेज धूप और गर्मी रहेगी। बारिश की संभावना न के बराबर है। तापमान 24 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, और हवा 17 किमी/घंटा की रफ्तार से बहेगी।

प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now