Gold Price Today: देश के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गुरुवार को सोने की कीमतों में कमी देखी गई, क्योंकि अमेरिकी फेडरल कोर्ट ने लिबरेशन डे टैरिफ पर रोक लगाई और डॉलर में उछाल आया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 9:50 बजे, 5 जून को समाप्त होने वाला सोना 634 रुपये यानी 0.67% की गिरावट के साथ 94,644 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। जबकि चांदी के भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 307 रुपये की तेजी के साथ 97,562 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 97,255 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 385 रुपये की तेजी के साथ 97,640 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 97,740 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 97,545 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
लिबरेशन डे टैरिफ पर रोक से बदला बाजार का मूड
जानकारी के अनुसार बुधवार को अमेरिकी फेडरल कोर्ट ने आपातकालीन अधिकारों के तहत लिबरेशन डे टैरिफ पर प्रतिबंध लगा दिया। कोर्ट ने माना कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका के साथ व्यापार करने वाले देशों से आयात पर टैरिफ लगाकर अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया। गौरतलब है कि 2 अप्रैल को ट्रंप ने विदेशी सामानों पर 10% का आधारभूत टैरिफ लागू करने की घोषणा की थी, जिसमें चीन और यूरोपीय संघ भी शामिल थे।
डॉलर हुआ मजबूत, रुपया में गिरावट
इसी बीच, आज के शुरुआती कारोबार में डॉलर में मजबूती आई है, लिहाजा रुपया 7 पैसा गिरकर 85.45 के लेवल पर आ गया। वहीं, 6 करेंसीज को ट्रैक करने वाला डॉलर इंडेक्स उछलकर 100.54 पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 प्रतिशत बढ़कर 85.38 के लेवल पर बंद हुआ था।
अमेरिका में महंगाई बढ़ने की संभावना
बता दें कि निवेशकों का फोकस अमेरिकी GDP और कोर पर्सनल कंज्प्शन एक्सपेंडिचर के आंकड़ों पर है। यह आज शाम को जारी किया जाएगा। इससे पहले, अप्रैल महीने के लिए अमेरिकी कोर PE प्राइस इंडेक्स शुक्रवार को रिलीज किया गया था।
वहीं, अमेरिकी फेडरल रिजर्व को इस साल टैरिफ की वजह से महंगाई बढ़ने की आशंका है, जबकि जॉब मार्केट में काफी कमजोरी आने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है कि फेडरल बैंक को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
Gold Price Today : अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरम, चांदी तेज
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव में नरमी और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,283.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,294.90 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 22.30 डॉलर की गिरावट के साथ 3,272.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
सोने के वायदा भाव पिछले महीने 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। Comex पर चांदी के वायदा भाव 33.11 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33.16 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.16 डॉलर की तेजी के साथ 33.32 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
लिबरेशन डे टैरिफ पर रोक से बदला बाजार का मूड
दरअसल, बुधवार को अमेरिकी फेडरल कोर्ट ने आपातकालीन अधिकारों के तहत लिबरेशन डे टैरिफ पर प्रतिबंध लगा दिया। कोर्ट ने माना कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका के साथ व्यापार करने वाले देशों से आयात पर टैरिफ लगाकर अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया। गौरतलब है कि 2 अप्रैल को ट्रंप ने विदेशी सामानों पर 10% का आधारभूत टैरिफ लागू करने की घोषणा की थी, जिसमें चीन और यूरोपीय संघ भी शामिल थे।
डिस्क्लेमर: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से है। ऊपर दिए गए विचार और सुझाव पर हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
-
Aaj Ka Rashifal: चंद्रमा का मिथुन राशि में गोचर, बन रहे हैं शुभ योग, जानें अपना आज का राशिफल ..!
-
IPL 2025 Qualifier-1: रोमांचक मुकाबले के लिए रहें तैयार, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में टक्कर..!
-
NDA Women Cadets: NDA में पहली बार महिला कैडेट्स रचेंगी इतिहास, 30 मई को पासआउट होंगी 17 कैडेट्स
-
Olectra Greentech Shares: ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयरों में 14% की गिरावट, महाराष्ट्र सरकार ने रद्द की 10,000 करोड़ की इलेक्ट्रिक बस डील












