Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Shimla News: कांग्रेस का BJP पर तीखा हमला, ऑपरेशन सिंदूर के बहाने वोट की राजनीति कर किया सेना के शौर्य का अपमान..!

Shimla News: कांग्रेस का BJP पर तीखा हमला, ऑपरेशन सिंदूर के बहाने वोट की राजनीति कर किया सेना के शौर्य का अपमान..!

Shimla News: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर ऑपरेशन सिंदूर के राजनीतिकरण का गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस के सह-प्रभारी चेतन चौहान और विदित चौधरी ने शिमला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि BJP वोट बटोरने के लिए सेना के शौर्य और साहस का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने इसे शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाए।

चेतन चौहान ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर BJP का रवैया देश की सेना का अपमान है। उन्होंने मध्य प्रदेश के एक BJP मंत्री द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में शामिल एक महिला सैन्य अधिकारी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा, “BJP ने इस मामले में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की, जो उनके दोगलेपन को दर्शाता है।” चौहान ने सवाल उठाया कि आखिर BJP के शीर्ष नेता इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं?

उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा कि पाकिस्तान के साथ सीजफायर किन शर्तों पर हुआ और इसमें अमेरिका की क्या भूमिका थी। चौहान ने तंज कसते हुए कहा, “प्रधानमंत्री और उनके मंत्री दावा करते हैं कि उनके रंगों में सिंदूर दौड़ रहा है, लेकिन जनता को सीजफायर की सच्चाई बताने से क्यों कतरा रहे हैं?” उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस जनता को इस मामले की पूरी सच्चाई से अवगत कराएगी।

इसे भी पढ़ें:  Street Vendors Policy HP: स्ट्रीट वेंडर्स के लिए नेम प्लेट सहित अन्य सुझावों पर विचार करेगी सरकार

चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में 1971 के युद्ध और शिमला समझौते का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा, “शिमला समझौता इस बात का गवाह है कि कैसे भारत ने पाकिस्तान को घुटनों पर लाया। BJP की तरह हमने कभी सेना के बलिदान का राजनीतिकरण नहीं किया।”

उन्होंने कहा कि, कांग्रेस शुक्रवार, 30 मई 2025 को शिमला के पीटरहॉफ में ‘जयहिंद सभा’ का आयोजन कर रही है, जिसमें पार्टी आतंकवाद के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता दोहराएगी। इस सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन और रजनी पाटिल के साथ-साथ प्रदेश भर के पूर्व सैनिक शामिल होंगे, जिन्होंने देश के लिए शौर्य गाथाएं लिखी हैं।

इसे भी पढ़ें:  Shimla News: ठियोग में निजी स्कूल की महिला कर्मचारी ने प्राचार्य पर लगाए यौन शोषण और धमकी के गंभीर आरोप

पुलवामा और पहलगाम की सच्चाई छिपाने का आरोप

कांग्रेस के सह-प्रभारी विदित चौधरी ने केंद्र सरकार पर पुलवामा और पहलगाम हमलों की सच्चाई छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री और उनके मंत्री अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए जनता को गुमराह कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर वोट बटोरने की साजिश रची जा रही है।”

चौधरी ने BJP के ‘सिंदूर बांटने’ के दावे पर तंज कसते हुए कहा, “भारतीय संस्कृति में कोई आदर्श महिला किसी अजनबी से सिंदूर की डिबिया नहीं लेती। यह BJP का सांस्कृतिक अज्ञान और वोट की राजनीति दर्शाता है।”

राहुल गांधी की मांग 

एक सवाल के जबाब में चेतन चौहान ने बताया कि राहुल गांधी ने आतंकवाद के मुद्दे पर लोकसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शशि थरूर के हालिया बयान उनका व्यक्तिगत मत हैं, न कि कांग्रेस पार्टी की आधिकारिक राय।

कांग्रेस नेताओं ने जनता से अपील की कि वे BJP के “झूठ और प्रपंच” से सावधान रहें। चौधरी ने कहा, “हम शिमला समझौते और भारत की सैन्य शक्ति के गौरवशाली इतिहास को जनता के सामने लाएंगे। BJP की सस्ती लोकप्रियता की कोशिशों का पर्दाफाश किया जाएगा।”

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now