Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kangra News: डमटाल में 103.07 ग्राम चिट्टे के साथ दो गिरफ्तार

Kangra News: डमटाल में 103.07 ग्राम चिट्टे के साथ दो गिरफ्तार

Kangra News: जिला कांगड़ा के नूरपुर में नशे के खिलाफ पुलिस के अभियान को बड़ी सफलता मिली है। डमटाल के भदरोया एक्साइज बैरियर के पास नूरपुर पुलिस ने 103.07 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ दो तस्करों को धर दबोचा। पकड़े गए तस्करों की पहचान यादवेंद्र सिंह, निवासी भैणी गुमानपुरा, अमृतसर, पंजाब और मलकियत सिंह, निवासी तीर्थ रोड, ढींगरा कॉलोनी, अमृतसर, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि रविवार को पुलिस ने भदरोया एक्साइज बैरियर पर नाका लगाया था। इस दौरान एक संदिग्ध गाड़ी (नंबर HR 30L-0120) को चेकिंग के लिए रोका गया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। तलाशी लेने पर गाड़ी से 103.07 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही चिट्टे को जब्त कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। एसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा, और दोनों तस्करों से पूछताछ कर तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश करने की कोशिश की जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  एसडीएम ऑफिस धर्मशाला में गुमशुदा लडक़ी के मामले में सुनवाई के दौरान आपस में भिड़े दो गुट
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now