Himachal Bjp Core Group Meeting: सोलन के एक निजी होटल में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में कोर ग्रुप की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह-प्रभारी संजय टंडन, संगठन महामंत्री सिद्धार्थ, सांसद हर्ष महाजन, विपिन परमार, राकेश जमवाल, त्रिलोक जमवाल, त्रिलोक कपूर, बिहारी लाल शर्मा, डॉ. सिकंदर कुमार, राजीव सहजल, सुरेश कश्यप, और रणधीर शर्मा उपस्थित रहे।
रणधीर शर्मा ने बताया कि नड्डा ने पार्टी के पूर्व कार्यक्रमों की सराहना की और उनके सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने आगामी पंचायतीराज चुनावों की तैयारियों के लिए टोलियां गठन करने के निर्देश दिए।
केंद्र की मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर “संकल्प से सिद्धि तक” थीम पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रत्येक मंडल में ‘विकसित भारत संकल्प सभा’ और पंचायत चौपाल आयोजित कर विकसित भारत का संकल्प लिया जाएगा। साथ ही, केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए विधानसभा स्तर पर पंजीकरण शिविर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत योजना का 100% पंजीकरण सुनिश्चित किया जाएगा।
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण और बीज प्रत्यारोपण का अभियान चलेगा, जिसके लिए दो महीने की योजना बनाई जाएगी। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 15-20 जून तक मंडलों में योग प्रशिक्षण शिविर और 21 जून को गैर-राजनीतिक योग समारोह आयोजित होंगे।
25 जून को आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर प्रत्येक जिले में सेमिनार और ‘लोकतंत्र सेनानी’ सम्मान कार्यक्रम होंगे, जिसमें 1975 के आपातकाल के काले अध्याय पर चर्चा होगी।

Himachal Bjp Core Group Meeting : नड्डा के नेतृत्व में सेना के सम्मान में उत्साह, विमल नेगी मामले पर सरकार की आलोचना
इससे पहले सोलन के माल रोड पर भाजपा जिला इकाई द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भाग लिया और भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के सम्मान में आयोजित इस यात्रा में ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंजे। हजारों कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, जहां नड्डा ने खुली जीप में सवार होकर कार्यकर्ताओं से संवाद किया और उनका अभिवादन स्वीकार किया।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि सोलन में देशभक्ति का जोशपूर्ण माहौल देखने को मिला। उन्होंने बुजुर्गों, युवाओं, माताओं-बहनों की भागीदारी की सराहना की और नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, और सेना के साहस को बधाई दी।
डॉ. बिंदल ने विमल नेगी मृत्यु मामले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाया। उन्होंने पेन ड्राइव के डेटा नष्ट होने, उसका गायब होना और पुनः प्रस्तुत करने पर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि शिमला पुलिस अधीक्षक ने सीबीआई जांच के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसे जन दबाव में वापस लिया गया। बिंदल ने कहा कि हिमाचल में कानून-व्यवस्था बिगड़ रही है, हत्या, बलात्कार, डकैती और ड्रग्स के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके लिए जनता मुख्यमंत्री को जिम्मेदार मानती है।
-
Himachal News: परवाणू में KM Distillery कंपनी पर आबकारी विभाग की छापेमारी , हरियाणा के ट्रैक एंड ट्रेस स्कैनर, और होलोग्राम्स जब्त..!
-
Bilaspur News: 1 किलो से ज्यादा चरस और लोडेड पिस्टल के साथ 4 गिरफ्तार
-
Sikkim Landslide: सिक्किम में भूस्खलन की चपेट में आया आर्मी कैंप, छह लापता, तीन जवानों की मौत
-
JEE Advanced-2025 Results: रजित गुप्ता ने मारी बाजी, देवदत्ता माझी टॉप छात्रा
-
Himachal News: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को मिला स्थायी कुलपति, डॉ. महावीर सिंह को सौंपी जिम्मेदारी











