Sitaare Zameen Par Movie 2025: आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ इन दिनों खूब चर्चा में है। रिलीज की तारीख नजदीक आने के साथ ही दर्शकों का उत्साह चरम पर है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि आमिर की आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ यूट्यूब पर मुफ्त में रिलीज हो सकती है।
लेकिन यह फिल्म यूट्यूब पर मुफ्त स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध नहीं होगी। अब आमिर ने स्पष्ट किया है कि उनकी एक अन्य फिल्म यूट्यूब पर मुफ्त में स्ट्रीम की जाएगी। आइए जानते हैं कि आमिर ने इस बारे में क्या खुलासा किया है।
‘सितारे जमीन पर’ ओटीटी पर नहीं, केवल सिनेमाघरों में (Sitaare Zameen Par not on OTT)
आमिर खान ने साफ किया है कि उनकी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी। यह फिल्म केवल सिनेमाघरों में देखी जा सकेगी। हाल ही में ‘तारे जमीन पर’ के फैन मीटअप के दौरान आमिर ने दर्शकों के कई भ्रम भी दूर किए। इस इवेंट में जब होस्ट एक सीन दिखाना चाहती थी, तो वह नहीं दिखा सकी, क्योंकि 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ कहीं भी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है।
‘सितारे जमीन पर’ यूट्यूब पर मुफ्त स्ट्रीमिंग (Sitaare Zameen Par free streaming on Youtube)
इस पर आमिर ने कहा कि यह फिल्म वाकई कहीं उपलब्ध नहीं है। इसके बाद उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया। आमिर ने बताया कि वे अपनी टीम से कहेंगे कि आमिर खान टॉकीज यूट्यूब चैनल पर ‘तारे जमीन पर’ को मुफ्त में अपलोड कर दिया जाए। हालांकि, यह फिल्म वहां लंबे समय तक नहीं रहेगी, बल्कि केवल एक से दो सप्ताह के लिए उपलब्ध होगी।
आमिर की इस घोषणा से वहां मौजूद प्रशंसक उत्साहित हो उठे। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह ऐलान उसी इवेंट में किया गया। आमिर के कार्यक्षेत्र की बात करें तो वर्तमान में उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। उनकी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को रिलीज के लिए तैयार है। इसके बाद आमिर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर काम शुरू करेंगे।
-
Mission Impossible 8 Earnings: टॉम क्रूज की ‘मिशन: इम्पॉसिबल 8’ कमाई में रच रही नया कीर्तिमान, कमा लिए इतने करोड़
-
HOUSEFULL 5: दो क्लाइमेक्स के साथ धमाकेदार ओपनिंग की तैयारी!
-
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: अभिरा का मंदिर भागने का प्लान? दादीसा का चौंकाने वाला राज ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आया सामने!
-
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की फेम शिवांगी जोशी ने करवाया फोटोशूट
-
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मंडी की नन्ही उर्वा रुमानी की बड़ी उड़ान, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बिखेरेगी जलवा
-
Top 10 Tv Serial: 2024 में छाए रहे ये टॉप 10 सीरियल्स, जानें कौन से नंबर पर है आपका फेवरेट.!











