Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

NEET PG New Exam Date: NBEMS ने NEET PG 2025 परीक्षा का आगामी शेड्यूल जारी किया, इस दिन होगी परीक्षा..!

NEET PG New Exam Date: NBEMS ने NEET PG 2025 परीक्षा का आगामी शेड्यूल जारी किया, इस दिन होगी परीक्षा..!

NEET PG New Exam Date: नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 परीक्षा का आगामी शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अब यह परीक्षा (NEET PG 2025) 3 अगस्त 2025 को एक ही शिफ्ट में होगी। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NBEMS ने यह फैसला लिया है।

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने आज, 6 जून को, परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था, नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) को समय बढ़ाने की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने 30 मई को आदेश दिया था कि परीक्षा एक शिफ्ट में होनी चाहिए, लेकिन साथ ही एनबीई को परीक्षा स्थगित करने का भी अधिकार दिया गया।  बता दें कि NEET PG 2025 पहले 15 जून को दो शिफ्ट में आयोजित होने वाली थी।

इसे भी पढ़ें:  Odisha Police Constable Result 2023: पुलिस कांस्टेबल पद के लिए भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, यहां Direct Link से करें चेक

NBEMS ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्हें परीक्षा के लिए संसाधन जुटाने में ज्यादा समय चाहिए क्योंकि यह कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है और इसके लिए 250 शहरों में 1,000 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों और करीब 60,000 लोगों जैसे निगरानी कर्मियों, सिस्टम ऑपरेटर और सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता होती है.

इससे पहले NBEMS ने मार्च में घोषणा की थी कि NEET PG 2025 दो शिफ्ट में होगी, जैसा पिछले साल हुआ था। लेकिन कई उम्मीदवार इस बात को लेकर चिंतित थे कि दो शिफ्ट में प्रश्न पत्रों की कठिनाई में अंतर हो सकता है, जिससे कुछ छात्रों का प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:  छात्र अब डिजीलॉकर से ही डाउनलोड कर पाएंगे CBSE Board Class 10th, 12th Result 2024

साल 2024 में NEET PG देने वाले उम्मीदवारों ने परिणाम की पारदर्शिता और सामान्यीकरण प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे। याचिकाकर्ताओं ने मांग की थी कि एनबीई को NEET PG के उत्तर कुंजी, जवाब पत्र, कच्चे और सामान्यीकृत अंक और सभी शिफ्ट के सामान्यीकृत परिणाम सार्वजनिक करने चाहिए।

साथ ही, उन्होंने परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र जारी करने को नियमित नियम बनाने की भी मांग की थी। याचिकाकर्ताओं ने काउंसलिंग प्रक्रिया को तब तक रोकने की भी मांग की थी जब तक ये सभी समस्याएं हल न हो जाएं। 

NEET PG New Exam Date: पिछले साल दो शिफ्ट में हुई थी परीक्षा 

गौरतलब है कि पिछले साल पहली बार NEET PG दो शिफ्ट में हुई थी। यह परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित हुई थी, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:30 बजे से शाम 7 बजे तक थी। लेकिन परीक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now